पुष्पा 2 की तरह गेम चेंजर के इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, राम चरण ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिए इतने लाख

गेम चेंजर के इवेंट से लौटते हुए दो फैन्स की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद राम चरण ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गेम चेंजर में नजर आएंगे राम चरण
नई दिल्ली:

"गेम चेंजर" के प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन 4 जनवरी को राजमहेंद्रववरम में हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. यहां दुख की बात यह है कि दो फैंस जो काकीनाडा जिले के गैगोलुपाड़ू के निवासी थे, इवेंट से घर लौटते वक्त एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी बाइक को एक वैन ने वाडीसलेरू के पास टक्कर मारी, जिससे दोनों की असमय मौत हो गई.

राम चरण ने की मदद 

इस घटना से गहरे दुखी राम चरण ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. घटना की जानकारी मिलते ही, उन्होंने तुरंत अपनी टीम को परिवारों को सांत्वना देने के लिए भेजा. इसके साथ ही, उन्होंने दोनों परिवारों को प्रत्येक को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, ताकि इस कठिन समय में उनकी मदद हो सके. राम चरण की यह दयालु भावना उनके प्रशंसकों द्वारा सराही गई है, जो उनकी अपने समर्थकों के प्रति चिंता और प्रतिबद्धता को उजागर करती है.

इस घटना के बाद फिल्म के निर्माता दिल राजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट बहुत शानदार था, लेकिन इस तरह के हादसे ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है. मैं दोनों प्रशंसकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दे रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले".

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?
Topics mentioned in this article