गेम चेंजर के डायरेक्टर ने किया 450 करोड़ का बंटाढार और एक्टर के करियर से मजाक,बोले- 5 घंटे की फुटेज थी, जरूरी सीन कट गए

हाल ही में 450 करोड़ रुपये की गेम चेंजर थिएटर्स में रिलीज हुई. पौने तीन घंटे की ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. अब डायरेक्टर कह रहे हैं कि फिल्म की फुटेज पांच घंटे की थी. इसलिए एडिटिंग में जरूरी सीन कट गए. क्या ये एक्टर के करियर से मजाक नहीं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गेम चेंजर फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर की बात सुन आ जाएगी हंसी
नई दिल्ली:

मकर संक्रांति के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है, कुछ फैंस को यह फिल्म पसंद आई है, तो कुछ का कहना है कि इस फिल्म में कोई भी कहानी और बेस नहीं है. ऐसे में इस फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर ने हाल ही में फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर अपने थॉट्स शेयर किए और इसके रिजल्ट्स पर निराशा जताई है. आइए आपको बताते हैं कि गेम चेंजर के डायरेक्टर ने फिल्म के रिस्पांस को लेकर क्या कहा.

फिल्म गेम चेंजर से निराश हैं डायरेक्टर शंकर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म गेम चेंजर के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि समय की कमी के कारण उन्हें कई इंपोर्टेंट सीन को फिल्म से काटना पड़ा. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जो मेन फुटेज थी वह 5 घंटे से ज्यादा की थी, लेकिन फिल्म को छोटा करने के लिए कई हिस्सों को काटना पड़ा. जिसके कारण फिल्म का इंपैक्ट इतना नहीं पड़ा. इस फिल्म को लेकर भले ही दर्शकों में जबरदस्त रिस्पांस था, लेकिन बड़े पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया और त्योहार पर फिल्म रिलीज करने के बाद भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़े पर्दे पर नहीं पहुंचे. भारत में इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

Advertisement


डबल रोल में दिखे रामचरण

गेम चेंजर फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण डबल रोल में हैं, उन्होंने पिता और पुत्र की भूमिका निभाई हैं. उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह हो रही हैं. इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. साथ ही अंजलि, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज हुई है. हालांकि इस पैन इंडिया फिल्म ने फैंस को खासा निराश किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: नागपुर में दंगे-फसाद को लेकर Sanjay Raut का Fadnavis सरकार पर हमला