'गदर' के डायरेक्टर ने शेयर किया कमाल का वीडियो, इस एक्ट्रेस का योग और डांस देख बोले- अद्भुत

सोशल मीडिया पर डांस और योग के अनोखे संगम वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था. इस पर गदर के डायरेक्टर का भी कमेंट आया. लेकिन आप जानते हैं इस वीडियो में नजर आ रही लड़की एक मशहूर डांसर और एक्ट्रेस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देखें यह कमाल का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

पूरी दुनिया टैलेंटेड लोगों से भरी पड़ी है  देश के हर गली मोहल्ले में आपको हैरान कर देने वाला हुनर देखने को मिल जाएगा. लेकिन कुछ लोग अपने टैलेंट से कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसे देखने के बाद भी यकीन नहीं होता. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जिसे देखकर दिमाग चकरा जाएगा और आप भी बस यही कहेंगे कि, 'क्या यह कर पाना वाकई मुमकिन है.'  बता दें कि यह वीडियो रुक्मिणी विजयकुमार का है जो डांस कोरियोग्राफर, भरतनाट्यम डांसर और एक्ट्रेस हैं. हाल ही में वह सीता रामम फिल्म में नजर आई थीं.
 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे रुक्मिणी के इस वीडियो में उनकी फ्लैक्सिबिलिटी ने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में  आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने हुए रुक्मिणी कमाल की मुद्राएं और आसन कर रही हैं. वीडियो में जिस तरह ट्विस्ट एंड टर्न करते हुए रुक्मिणी योग और डांस का बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं उसे देख कर कोई भी भौचक्का रह जाएगा. कभी पूरे शरीर को एक तरफ से दूसरी तरफ ट्विस्ट करना हो या फिर अपने हथेलियों के दम पर शरीर को हवा में उठाना, जितनी फ्लैक्सिबिलिटी से यह लड़की ये कर पा रही है उसे करने की कल्पना करना भी मुश्किल है.

Advertisement

मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल  टि्वटर हैंडल से शेयर किया है.  वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,  'भारत में कला और कलाकारों की कोई कमी नहीं है, अद्भुत'. इस के अलावा इस वीडियो को सबसे पहले जहां से ट्वीट किया गया है उसके कैप्शन में लिखा है, जब डिवोशन, इमोशन और डांस एक साथ मिलते हैं तो कुछ इसी तरह का दिव्य दृश्य नजर आता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र