अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बीच मचा गदर, सकीना के आरोप पर डायरेक्टर का जवाब, कहा- स्क्रिप्ट सुनने के बाद...

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2, 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में एक साबित हुई थी. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म अपनी रिलीज के महीनों बाद भी चर्चा में रही, खासकर बाद अमीषा पटेल के इंटरव्यू के कारण.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2, 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में एक साबित हुई थी. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म अपनी रिलीज के महीनों बाद भी चर्चा में रही, खासकर बाद अमीषा पटेल के इंटरव्यू के कारण. फिल्म की सफलता के बाद, अमीषा पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने गदर सिर्फ़ इसलिए साइन की क्योंकि उन्हें बताया गया था कि उनका किरदार सकीना, खलनायक को मार डालेगा. अभिनेत्री ने दावा किया कि बाद में उनकी जानकारी के बिना क्लाइमेक्स बदल दिया गया था.

जानकारी के बिना बदला क्लाइमैक्स

अब महीनों की चुप्पी के बाद अनिल शर्मा ने आखिरकार दावों पर जवाब दिया है. अपने यूट्यूब चैनल पर विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अनिल शर्मा ने कहा, "जब उनके मन में था कि वो भी पाकिस्तान में जाए तो हमने उनको मनाया  कि हमारी कहानी में ये बिल्कुल संभव नहीं है. दर्शक खुद सोचे क्या वो संभव है? स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही की ना फिल्म.''

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिया जवाब

अनिल शर्मा ने यह भी साझा किया कि सनी देओल के किरदार के लिए अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी (अमीषा पटेल द्वारा अभिनीत) को पाकिस्तान ले जाना क्यों संभव नहीं था. "कौन सा अभिनेता बड़ा रोल नहीं चाहता? लेकिन ऐसा संभव नहीं था. क्या पाकिस्तान कोई पर्यटन केंद्र है, जहां सनी देओल सबको ले जाएगा? वहां बेटे का अपहरण हो जाता है, तो क्या उसे अपनी पत्नी को ले जाना चाहिए? अगर कोई आदमी उसकी गर्दन पर बंदूक रख दे तो क्या होगा?"

Advertisement

गदर 2, हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है, जिसमें सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं. मूल फिल्म 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह