गदर 3 में विलेन क्यों नहीं बनेंगे नाना पाटेकर, NDTV को बताई चौंकाने वाली वजह

गदर 3 की तैयारियों के बीच नाना पाटेकर ने फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया है और बताया कि वह सनी देओल की फिल्म क्यों नहीं करेंगे?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाना पाटेकर ने की NDTV से गदर 3 का विलेन बनने पर बात
नई दिल्ली:

साल 2001 में आई सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर सफल फिल्मों में से एक है. साल 2023 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी गदर 2 आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई हासिल की. वहीं अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया. वहीं अब गदर 3 की तैयारी करने में मेकर्स जुट गए हैं. डायरेक्टर अनिल शर्मा  ने एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत में गदर 3 को लेकर अपडेट दिया था कि जल्द फिल्म काम पर शुरू होगा. वहीं सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा फिल्म का हिस्सा होंगे. इसी बीच NDTV से खास बातचीत में नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि वह गदर 3 में विलेन क्यों नहीं बनेंगे. 

नाना पाटेकर ने कहा, मैं विलेन का रोल करूंगा नहीं और करूंगा तो मुझे कोई पीटेगा. सनी पीटेगा तो आप देख पाओगे. वहीं उत्कर्ष शर्मा कहते हैं कि हम भी नहीं देख पाएंगे. आगे नाना कहते हैं, वो तो होगा नहीं लेकिन अनिल शर्मा के साथ दूसरी फिल्म कर रहे हैं. पेड्यूलम नाम है.  

Advertisement

गौरतलब है कि एक्शन थ्रिलर फिल्म गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का बजट 60 करोड़ का था. लेकिन फिल्म ने 625.54 करोड़ भारत में कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके चलते यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. इसके चलते फैंस को गदर 3 का भी बेसब्री से इंतजार है.  

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज के बाद से अनिल शर्मा और उनके राइटर्स की टीम गदर के तीसरे पार्ट के लिए विचार कर रही है और आखिरकार उन्होंने सीक्वल के लिए बेसिक आइडिया मिल गया है. फ्रैंचाइजी की दुनिया की तरह यह भी भारत-पाक के बैकड्रॉप पर होगी. हालांकि इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Enterprises Q1 FY26 Results: पहली तिमाही में 734 करोड़ का मुनाफा | NDTV India