सनी देओल या फिल्म की कास्ट नहीं इस खास शख्स की वजह से हिट हुई Gadar 2 ?

सनी देओल की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत परफॉर्म कर रही है और सभी लेटेस्ट हिंदी रिलीज जैसे फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और दूसरों के बीच टिकने में कामयाब रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनी देओल या फिल्म की कास्ट नहीं इस खास शख्स की वजह से हिट हुई Gadar 2 ?
सनी देओल
नई दिल्ली:

22 साल के लंबे इंतजार के बाद सनी देओल को Gadar 2 के साथ जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने साबित कर दिया कि आपकी कड़ी मेहनत आपको मंजिल तक पहुंचा ही देती है. गदर 2 हर दिन इतिहास रच रही है और शाहरुख खान की जवान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इस सफलता ने देओल परिवार को बहुत खुशी दी है. अब फिल्म को सनी देओल की थी लेकिन इसकी कामयाबी का क्रेडिट सभी घर के एक खास सदस्य को दे रहे हैं. सनी के एक करीबी सोर्स ने बॉलीवुड लाइफ को खासतौर से बताया था कि "सनी गदर 2 की सफलता के बाद खुशी से झूम रहे थे और उन्होंने कहा कि यह सब उनकी 'घर की लक्ष्मी' दृशा आचार्य की वजह से संभव हुआ."

अब सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब से उनके भाई करण देओल की शादी हुई है तब से सब कुछ ठीक चल रहा है. "मेरे भाई की शादी हो गई और मेरी भाभी हमारे लिए बहुत सौभाग्य लेकर आई. घर पर हम सभी वास्तव में इस पर विश्वास करते हैं."

गदर 2 में अपने पिता सनी देओल की सक्सेस के बारे में बात करते हुए राजवीर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "22 सालों से मैंने उन्हें स्ट्रगल करते और असल में कड़ी मेहनत करते देखा है. जब लोग आगे आते हैं तो उनके लिए छुट्टी जैसी कोई चीज नहीं होती. मुझे गुस्सा आता है क्योंकि मैं देखता हूं कि मेरे पिता कितना काम करते हैं और बाहर जाकर कुछ करने के लिए वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते. आखिरकार उन्हें गदर 2 जैसी फिल्म में हिट होते देखना...वह इसके हकदार हैं." राजवीर देओल अपनी पहली फिल्म 'दोनों' के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.

Advertisement

गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत परफॉर्म कर रही है और सभी लेटेस्ट हिंदी रिलीज जैसे फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और दूसरों के बीच टिकने में कामयाब रही है. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 524.75 करोड़ की कमाई कर ली है और सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' को मात देने में कामयाब रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma को लेके Shama Mohamed ने कह दी ये बात | NDTV India