सिनेमाघर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर मचेगा 'गदर 2' का हल्ला, पढ़ें किस दिन होगी रिलीज

सनी देओल की गदर 2 ओटीटी रिलीज होने को तैयार है, जिसके बारे में डिटेल्स सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गदर 2 ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली:

Gadar 2 OTT Release: गदर 2 ओटीटी रिलीज डेट कब है? गदर 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. गदर 2 ओटीटी पर कितने में बिकी है? गदर 2 कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी? इस बात का इंतजार फैंस बेसब्री से  कर रहे हैं क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का हल्ला जोरदार हो रहा है. जहां सनी देओल की फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत में कर ली है तो वहीं दुनियाभर में 600 करोड़ की कमाई अपने नाम कर चुकी है. जबकि अब फिल्म के ओटीटी रिलीज की चर्चा जोरों पर है.

खबरों के मुताबिक, फिल्म गदर 2 23 अक्टूबर 2023 को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. दरअसल, ज़ी5 के पास गदर 2 के स्पेशल राइट्स मौजूद हैं. इसके चलते इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स को फिल्म देखने का फायदा मिल सकता है. 

गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे 33 दिन बीत चुके हैं. वहीं इन 33 दिनों में फिल्म का भारत में कलेक्शन 516.08 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 608.5 करोड़ है. वहीं 674 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई हो गई. 

बता दें, गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा नए एक्टर्स हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म की आगे कहानी दिखाई गई है. वहीं समीक्षकों को अच्छा रिव्यू मिल रहा है. जबकि शाहरुख खान की जवान भी सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज हुई है, जिसके बाद कलेक्शन में कमी आई है.
 

Featured Video Of The Day
Parliament: Nishikant Dubey का Rahul के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आरोप, Om Birla को भेजा Notice