सिनेमाहॉल से उतरी भी नहीं और ओटीटी पर रिलीज को तैयार Gadar 2, नोट कर लें डेट और प्लेटफॉर्म

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 की रिलीज डेट (उो्ोी 2 OTT Release Date) आ गई है. जानें कब और कहां देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 OTT Release Date: जानें कब ओटीटी पर रिलीज होगी गदर 2
नई दिल्ली:

Gadar 2 OTT Release Date: गदर को रिलीज हुए 54 दिन हो चुके हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में चल रही है. लेकिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. यही नहीं अब इसके रिलीज को सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. यानी की सनी देओल की एक्शन फिल्म 6 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. गदर 2 में भारत के सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन परिवार तारा, सकीना और जीते को देखा गया. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित, तारा सिंह एक बार फिर अपने देश और परिवार के सम्मान की रक्षा के लिए दुश्मन का सामना करता नजर आया. इस बार, कहानी तारा सिंह और सकीना के प्रेम के अलावा बाप-बेटे के बंधन की ओर भी इशारा करती है. पिछली बार तारा सिंह अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पाकिस्तान गए थे, वहीं इस बार वह अपने बेटे को बचाने के लिए वापस आएंगे.

सनी देओल ने कहा, 'सिनेमाघरों में 'गदर 2' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं. अब जी5 पर इसके वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ, मैं फिल्म के व्यापक, वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने के लिए उत्साहित हूं. गदर 2 एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगी और उनका मनोरंजन करेगाी. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि यदि आपने इसे पहले से नहीं देखा है तो इसे देखें और यदि देखा है तो इसे दोबारा देखें.'

निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, 'गदर की कहानी हर फिल्म प्रेमी की यादों में बसी हुई है और गदर 2 के साथ, हमने उसी जादू को फिर से बनाने की कोशिश की है. मैं इस बात से बेहद रोमांचित हूं कि गदर 2 हिंदी की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है. हर समय की फिल्में और अब जी5 पर अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ, मुझे उम्मीद है कि फिल्म और अधिक रिकॉर्ड तोड़ेगी और दुनिया भर में अधिक लोगों तक पहुंचेगी.'

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द