ना सुपरस्टार ना प्रमोशन... 2024 की गदर 2 बनीं साउथ की मूवी, बजट की कमाई हासिल करने के बाद नहीं रफ्तार पर लगाम

Premalu 13 Days Box Office Collection: साल 2024 की गदर 2 बनीं साउथ की प्रेमालु, बजट के इतने गुना की कमाई की रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Premalu 13 Days Box Office Collection प्रेमालु 13 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Premalu 13 Days Box Office Collection: साल 2023 में आई फिल्म गदर 2 तो आपको याद ही होगी, जिसका बजट केवल 60 करोड़ था और वर्ल्डवाइड 691 करोड़ पार का कलेक्शन करके साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी. अब 2024 की एक ऐसी ही मूवी आ गई है, जो साउथ से है. फिल्म कम बजट की है. ना सुपरस्टार और ना कोई प्रमोशन... फिर भी फिल्म की कमाई 10 गुना पार हो गई है, जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. जबकि इस फिल्म से टक्कर लेने बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स की फिल्में सामने आई हैं. 

हम बात कर रहे हैं 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म प्रेमालु की, जिसकी कहानी सचिन नाम के एक यंग लड़के पर बेस्ड है, जो पढ़ाई में असफल होने के बाद यूके जाने की कोशिश करता है. इसके लिए गेट की कोचिंग करने के लिए हैदराबाद चला जाता है, यहां पर रीनू नाम की एक लड़की नौकरी करती है, जिससे उसकी मुलाकात एक शादी के दौरान होती है और यहीं से उनकी दोस्ती शुरू होती है. ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छा मैसेज भी यूथ को देती है.

Advertisement

बजट की बात करें तो 13 दिनों में फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि भारत में 26.26 करोड़ तक हासिल कर चुकी है. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के 13 दिनों के कलेक्शन के बारे में बताएं तो पहले दिन 0.9 करोड़, दूसरे दिन 1.9 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, 5वें दिन 2.01 करोड़, छठवें दिन 1.9 करोड़, सातवें दिन 1.7 करोड़, आठवें दिन 1.85 करोड़, नौंवे दिन 3.2 करोड़, दसवें दिन 3.7 करोड़, ग्यारवे दिन 1.7 करोड़, 12वें दिन 1.6 करोड़ और 13वें दिन 1.61 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान