Gadar 2 Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की रफ्तार धीरे धीरे कम होती नजर आ रही थी. लेकिन दूसरे वीकेंड की शुरुआत होते ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने लंबी छलांग लगा दी है, जिसके साथ ही 300 करोड़ पार करने के बाद अब नया आंकड़ा हासिल करने को तैयार है, जिसके चलते रजनीकांत की जेलर हो या अक्षय कुमार की ओह माय गॉड यानी ओएमजी 2 भी पीछे छूटती हुई दिखाई देगी. इसे सुनकर फैंस को काफी खुशी आने वाली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी नौंवे दिन गदर 2 ने 32 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 336.13 करोड़ हो गई है. वहीं दुनियाभर में कमाई की बात करें तो फिल्म ने 369 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि यह जेलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मुकाबले अभी भी कम है.
कमाई की बात करें तो हफ्ते भर में फिल्म ने 284.63 करोड़ की कमाई की, जिसमें पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवे दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ था. जबकि आठवें दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ की कमाई की.
गौरतलब है कि 80 करोड़ के बजट में बनीं गदर 2, पठान के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. जबकि फिल्म की कमाई लगातार जारी है. वहीं जेलर और ओएमजी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि गदर 2 के मुकाबले यह बेहद कम है.