Gadar 2 Box Office Collection Day 8: KGF 2 और 'बाहुबली 2' को छोड़ 'पठान' के पीछे पहुंची गदर 2, 8वें दिन कर ली इतनी कमाई 

Gadar 2 Box Office Collection Day 8: सात दिनों की कमाई के मामले में केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ गदर 2 दूसरे नंबर पहुंच गई है. जबकि पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की पठान का कब्जा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 8: गदर 2 ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का कहर जारी है. इसी बीच दूसरे वीकेंड की शुरुआत बीते दिन हो गई है, जिसके चलते एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, गदर 2 ने हफ्तेभर की कमाई से 284 करोड़ की कमाई की थी, जो कि पठान के 378 करोड़ के कलेक्शन के बाद आती है. हालांकि गदर 2 ने केजीएफ 2 की 268 करोड़ और बाहुबली 2 का 247 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया है, जो कि तारीफ के काबिल है. इसी बीच आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फैंस को और भी खुश कर देगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, गदर 2 ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 19.5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई. इतना ही नहीं हिंदी नेट फिल्म में 300 करोड़ कमाने वाली गदर 2 12वीं फिल्म है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो गदर 2 ने 369 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि फिल्म का बजट केवल 80 करोड़ का है. 

हफ्तेभर की कमाई की बात करें तो पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवे दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ की कमाई करके गदर 2 ने सात दिनों में 284.63 करोड़ की कमाई की है, जो कि पठान के बाद दूसरे नंबर पर आता है. 

बता दें, साल 2001 में आई गदर का सीक्वल गदर 2 है, जिसमें एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिली है. 

Featured Video Of The Day
Demography पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! राजनीति में यह इतनी ज़रूरी क्यों है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article