Gadar 2 Box Office Collection Day 54: OTT से पहले सनी देओल की गदर 2 का जोर, नई फिल्मों और जवान के शोर में कर ली 54वें दिन इतनी कमाई 

Gadar 2 Box Office Collection day 54: गदर 2 की ओटीटी रिलीज से पहले 54वें दिन भी सनी देओल की फिल्म की अच्छी कमाई देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 54 गदर 2 ने 54वें दिन की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 54: 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ लगाते हुए रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 को 54 दिन बीत गए हैं. वहीं सिनेमाघरों में अभी भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों और जवान के ताबड़तोड़ क्रेज के बीच गदर 2 लगातार कमाई कर रही है. इसी बीच 54वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फैंस को खुश तो कर ही देगा. 

खबरों की मानें तो 54वें दिन गदर 2 ने 20 लाख की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 527.10 करोड़ हो गया है. वहीं सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का इंडिया ग्रॉस  620 करोड़ और वर्ल्डवाइड 687 करोड़ की कमाई सनी देओल की फिल्म कर चुकी है. 

कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी. वहीं 48वें दिन 30 लाख, 49वें दिन 50 लाख, 50वें दिन 60 लाख, 51वें दिन 55 लाख, 52वें दिन 20 लाख और 53वें दिन 50 लाख हो गई थी. 

बता दें, गदर 2 में सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल नजर आ रहे हैं. वहीं यह अक्टूबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?