Gadar 2 Box Office Collection day 49: 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 के साथ ओएमजी 2 और जेलर ने दहाड़ लगाई थी, जो कि अच्छी कमाई तो कि लेकिन गदर 2 की बराबरी नहीं कर पाई. इसके बाद रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2, जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना 100 करोड़ से ज्यादा का खाता खोला. लेकिन गदर 2 के आसपास भी फटक नहीं पाई. फिर आई शाहरुख खान की जवान, जिसने गदर 2 का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसके लगातार बढ़ते कलेक्शन को नहीं रोक पाई. वहीं अब 28 सितंबर को ढेरों बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के जबरदस्त कलेक्शन के बीच गदर 2 ने भी अपना नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
खबरों की मानें तो 49वें दिन के कम कलेक्शन के बावजूद गदर 2 525 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर लिया है. वहीं इसके बाद फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ना कहलाए ऐसा हो नहीं सकता. इंडिया ग्रॉस देखें तो यह 619.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 685 करोड़ की कमाई सनी देओल की फिल्म ने की है. वहीं ओवरसीज फिल्म का कलेक्शन 65.5 करोड़ है, जो कि लाजवाब है. वहीं 75 करोड़ के बजट में इतना बेमिसाल कलेक्शन फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनाता है.
कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी. वहीं 48वें दिन यह कमाई केवल 40 लाख थी.
बता दें, गदर 2 में सनी देओल के साथ एक बार फिर अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा देखने को मिल रहे हैं. वहीं साल 2001 में आई गदर से आगे की कहानी गदर 2 दिखाती है.