Gadar 2 Box Office Collection Day 44: ब्लॉकबस्टर गदर 2 का क्रेज नहीं हुआ है कम, सैटरडे को बढ़ी कमाई की रकम, देखें कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection Day 44: जवान की आंंधी के बीच गदर 2 अपना रुतबा बरकरार रखे हुए है. तभी तो कम ही सही 44वें दिन भी कमाई में उछाल देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 44 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Gadar 2 Box Office Collection Day 44
  • गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44
  • सनी देओल की शनिवार को बढ़ी कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 44: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की साल 2001 में आई गदर के बाद अब 2023 की गदर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. जहां फिल्म को बेतहाशा प्यार मिल रहा है. तो वहीं वीकेंड पर कम ही सही कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं 44वें दिन भी फैंस का प्यार गदर 2 को बेशुमार मिल रहा है. जबकि जवान फिल्म से आगे निकल चुकी है. हालांकि 80 करोड़ के बजट के सामने 500 करोड़ ज्यादा की कमाई ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, जो कि अपने आप में ही रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, 0.50 करोड़ का कलेक्शन गदर 2 ने शनिवार को यानी 44वें दिन किया है, जो कि वीकडेज के मुकाबले काफी ज्यादा है. वहीं इस आंकड़े के बाद गदर 2 की कमाई 522.84 करोड़ हो गई है, जो कि 80 करोड़ के बजट से कई गुना ज्यादा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 681.5 करोड़ का कलेक्शन सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में कर लिया है. वहीं इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ है. 

6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ ही कमाई कर पाई. हालांकि लगातार कलेक्शन कर रही गदर 2 45 दिन बाद भी सिनेमाघरों से उतरती नहीं दिख रही है. जबकि रजनीकांत की जेलर 600 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर धूम मचा रही है. 

Advertisement

बता दें, गदर 2 के ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने की खबरें हैं. हालांकि सनी देओल की फिल्म कहां देखने को मिलेगी यह देखना दिलचस्प होगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Netanyahu: दोस्त बने दुश्मन? गाजा के सपोर्ट में उतरे ट्रंप! नेतन्याहू को धमकाया?