Gadar 2 Box Office Collection Day 43: सनी देओल की गदर 2 अभी भी बना है फैंस के लिए ऑप्शन, 43वें दिन भी कमाई इतनी रकम

Gadar 2 Box Office Collection day 43: जवान के कलेक्शन के बीच गदर 2 की 43वें दिन भी कमाई जारी है. हालांकि यह करोड़ नहीं बल्कि लाखों में है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 43 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 43: बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही फिल्में होती हैं, जो हफ्तेभर से ऊपर टिक पाती हैं. लेकिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 छह हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नजर आ रही है. जबकि केवल दो हफ्तों में शाहरुख खान की फिल्म का वीकडेज कलेक्शन कम देखने को मिला है. हालांकि गदर 2 की कमाई करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई है. पर फिर भी फैंस के लिए गदर 2 देखना एक ऑप्शन बना हुआ है, जो कि फैंस को हैरान कर रही है. इसी बीच 43वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो अब तक की सबसे कम कमाई है.  

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 43वें दिन केवल 0.25 करोड़ की कमाई की है, जो कि बीते 43 दिनों में सबसे कम है. वहीं अब सनी देओल की फिल्म का भारत में कलेक्शन 522.25 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 681 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है. 

Advertisement

6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ ही कमाई कर पाई है. हालांकि अब सिनेमाघरों के बाद फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गदर 2 को देखने को फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही है.  

Advertisement

बता दें, सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2  80 करोड़ के कम बजट में बनीं  है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर भी फिल्म के रिलीज होने की चर्चा की जा रही है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका