Gadar 2 Box Office Collection Day 41: करोड़ों से लाखों पर पहुंची गदर 2 की कमाई, लेकिन 41वें दिन भी कायम है सनी देओल का जलवा

Gadar 2 Box Office Collection day 41: 80 करोड़ के बजट में बनीं 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 का कलेक्शन भले ही करोड़ों से लाखों पर पहुंचा हो. लेकिन दर्शकों का प्यार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 41: गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 41
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 41: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की चर्चा हर तरफ है. क्योंकि इसमें साल 2001 के बाद फैंस को गदर 2 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिली है. वहीं पाकिस्तान में सनी देओल की दहाड़ को भी कोई मिस करने को तैयार नहीं है. तभी तो 41वें दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म देखने के लिए फैंस तैयार हैं. हालांकि कमाई करोड़ों से लाखों पर पहुंची है. लेकिन 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म शाहरुख खान की जवान और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल के कलेक्शन के बीच अपना रुतबा कायम रखना भी बड़ी बात है. तो आइए आपको दिखाते हैं 41वें दिन गदर 2 का कितना रहा कलेक्शन...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 41वें दिन 0.35 करोड़ की शुरुआती कमाई की है, जिसके बाद भारत में गदर 2 का कलेक्शन 521.15 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 614.5 करोड़ का कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड 680 करोड़ का कमाई 41 दिनों में फिल्म ने की है. 

अब तक की कमाई की बात करें तो गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी, जिसके बाद यह कलेक्शन 134.47 करोड़ दूसरे हफ्ते हुआ था. तीसरे हफ्ते फिल्म ने 63.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. चौथे हफ्ते फिल्म ने 27.55 करोड़ की कमाई की थी. जबकि पांचवे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 7.28 करोड़ हुआ था. हालांकि यह 80 करोड़ के बजट में बनीं यह फिल्म ऑलरेडी ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है, जो अब ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
Topics mentioned in this article