Gadar 2 Box Office Collection Day 34: पांच हफ्ते बाद सनी देओल की गदर 2 की दहाड़ हुई कम, 34वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection day 34: जवान के आगे सनी देओल की गदर 2 की पांच हफ्तों में कमाई धीमी होती नजर आ रही है. हालांकि कलेक्शन बिल्कुल ही कम नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 34: गदर 2 की 34वें दिन की कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Gadar 2 Box Office Collection Day 34
  • गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 34
  • सनी देओल की गदर 2 की पांच हफ्तों में कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 34: 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 का खुमार बीते पांच हफ्तों से सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि इस बीच कई फिल्में आईं, जिनमें रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 आईं. लेकिन इन सबको पीछे छोड़ गदर 2 का कलेक्शन 500 करोड़ भारत में पार हो गया. जबकि दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा हो गया. लेकिन अब पांच हफ्ते बाद जवान की आंधी के बीच गदर 2 की रफ्तार में कमी देखने को मिली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 34वें दिन गदर 2 ने केवल 0.35 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 516.43 करोड़ ही हो पाया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 609 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 674.5 हो गया है. वहीं बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस साबित हुई है. 

बता दें, गदर 2 केवल 80 करोड़ के कम बजट में बनी है, जिसके चलते फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई सनी देओल की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाती है. जबकि फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर अभी भी धूम मचा रहे हैं. वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दूसरे राज्यों में कैसे जा सकती हैं ELV गाड़ियां, क्या हैं नियम, जानें | EoL Vehicles
Topics mentioned in this article