Gadar 2 Box Office Collection Day 33: सनी देओल की गदर 2 का 33 दिनों में भी नहीं क्रेज कम, देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection day 33: जवान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही गदर 2 को रिलीज हुए 33 दिन हो गए हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 33 गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 33: गदर 2 के साथ ओएमजी 2 और जेलर रिलीज हुई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर नामोनिशान नहीं है. वहीं ड्रीम गर्ल 2 भी आकर जाती हुई दिख रही है. वहीं इसी कशमकश में फिल्म को 33 दिन बीत गए हैं, जिसके बावजूद गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ तेज है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान जवान के बुलेट ट्रेन की तेजी से जा रहे कलेक्शन के बीच लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि गदर 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 33वें दिन यानी मंगलवार को 0.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 516.08 करोड़ हो गया है. वहीं इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 608.5 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 674 करोड़ पार है, जो कि ब्लॉकबस्टर कमाई है. 

33 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ का कलेक्शन, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि अभी भी जारी है. 

Advertisement

बता दें, गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की कैमेस्ट्री देखने को मिली है. वहीं फिल्म की लगातार कमाई के बीच ओटीटी पर रिलीज होने की भी तैयार है. दरअसल खबरें हैं कि जी 5 पर फिल्म रिलीज हो सकती है, जिसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Yogi Adityanath के एक भाषण ने कैसे बदल दिया दिल्ली चुनाव का Agenda?
Topics mentioned in this article