Gadar 2 Box Office Collection Day 32: तारा सिंह को हराना नहीं है जवान के बस की बात, 1 महीने बाद भी 32वें दिन हुई अंधी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 32: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 पांचवे हफ्ते में पहुंच गई है. पांचवें हफ्ते में भी तारा सिंह और सकीना का जादू कायम है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 32: सनी देओल की फिल्म ने मंडे को कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 32: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 पांचवे हफ्ते में पहुंच गई है. पांचवें हफ्ते में भी तारा सिंह और सकीना का जादू कायम है. गदर 2 को अक्षय कुमार की OMG 2 ने टक्कर दिया. उसके बाद ड्रीम गर्ल से गदर 2 टकराई. वहीं अब सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की जवान का सामना कर रही है. लेकिन लगता है तारा सिंह ने किसी के सामने न झुकने की मानो कसम खा ली है. सोमवार होने की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट होना सामान्य है. इसके बाद भी फिल्म ने खुद को 32वें दिन भी ठीक ठाक मैनेज कर लिया. 

गदर 2 का 32वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection Day 32)
गदर 2 ने रविवार को 1.60 करोड़ का कारोबार किया, जो कि शनिवार की तुलना में 18 फीसदी अधिक था. वेब पोर्टल Sacnilk की मानें तो गदर 2 ने 32वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 लाख रुपए की कमाई की. इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 514 करोड़ हो गया है. हालांकि गदर 2 लाइफटाइम कलेक्शन में पठान से अब भी पीछे चल रही है. पठान ने कुल 543.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

2001 की फिल्म गदर का सीक्वल है गदर 2 
40 करोड़ के बजट में बनी गदर 2 पहले हफ्ते ही 284 करोड़ की कमाई कर अपना बजट निकाल चुकी थी. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 134.47 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे हफ्ते कमाई में गिरावट आई और कलेक्शन 63.35 करोड़ तक सिमट गया. वहीं चौथे हफ्ते में गदर 2 ने 27.55 करोड़ कमा लिए. बता दें गदर 2 को अनिल शर्मा ने बनाया है. यह फिल्म साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video