Gadar 2 Box Office Collection Day 28: 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन गदर 2 के लिए नहीं आसान, जवान की दहाड़ के बीच की सिर्फ इतनी कमाई 

Gadar 2 Box Office Collection Day 28: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 की रफ्तार 500 करोड़ पार करने के बाद धीमी हो गई है. वहीं शाहरुख खान की जवान की पहले दिन की कमाई का असर पड़ते दिखने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 28 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गदर 2 पर भारी पड़ी जवान
  • शाहरुख खान की जवान का असर गदर 2 पर
  • सनी देओल की गदर 2 का 28वें दिन का कलेक्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 28: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 का क्रेज शुरु से था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था. लेकिन जब यह कलेक्शन हासिल करने की तरफ गदर 2 के कदम बढ़े तो सभी की निगाहें टिक गईं. लेकिन शाहरुख खान की जवान के रिलीज के बाद अब फैंस जानना चाहते हैं कि गदर 2 का कलेक्शन कितना हुआ? गदर 2 जवान के आगे टिक पाएगी या नहीं? गदर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ? तो आइए आपको बताते हैं 28 दिनों में फिल्म की कमाई कितनी हो गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने जवान की 7 सितंबर की रिलीज के दिन यानी 28वें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की भारत में कुल कमाई 510.59 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 662 करोड़ दुनियाभर में फिल्म ने कमा लिए हैं, जो कि रिकॉर्ड बनाता है. 

कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ की कमाई करने के बाद 22वें दिन फिल्म ने 5.2 करोड़, 23वें दिन 5.75 करोड़, 24वें दिन 7.8 करोड़, 25वें दिन 2.5 करोड़, 26वें दिन 2.5 करोड़ और 27वें दिन 2.92 करोड़ की कमाई की थी. 

बता दें, शाहरुख खान की जवान ने पहले ही दिन हाईएस्ट ओपनिंग करके रिकॉर्ड तोड़ना शुरु कर दिया है. इसी के चलते गदर 2 आगे  बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Rahul Gandhi के स्वागत में PM Modi का अपमान क्यों? | Tejashwi Yadav | Bihar Election
Topics mentioned in this article