Gadar 2 Box Office Collection Day 26: भारत में 500 करोड़ हासिल करने के बाद भी नहीं थमी गदर 2 की रफ्तार, 26वें दिन की इतनी कमाई 

Gadar 2 Box Office Collection Day 26: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भारत में पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 26: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 26: गदर 2 का शानदार जश्न हर दिन बाहर ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. तभी तो हर फैंस जानने को बेताब है कि गदर 2 ने कितनी कमाई की? गदर  2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? गदर 2 ने 500 करोड़ कितने दिन में पाए? गदर 2 ने दुनियाभर में कितनी कमाई कर चुकी है? ऐसे सवालों के जवाब हम लेकर आए हैं कि गदर 2 ने भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर 26वें दिन भी अच्छी कमाई सनी देओल की फिल्म की जारी है. आइए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 26वें दिन 2.6 करोड़ की कमाई की है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन अब 506.27 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 659 करोड़  हासिल कर चुका है. जबकि इंडियन ग्रॉस की बात करें तो 594.5 करोड़ हो गया है.  

Advertisement

कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ की कमाई करने के बाद 22वें दिन फिल्म ने 5.2 करोड़, 23वें दिन 5.75 करोड़, 24वें दिन 7.8 करोड़, 25वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हो गई है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों और फैंस ने खूब प्यार दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article