Gadar 2 Box Office Collection Day 22: ड्रीम गर्ल 2 के आगे गदर 2 का तूफान जारी, सनी देओल की फिल्म ने 22वें दिन हासिल किया ये आंकड़ा

Gadar 2 Box Office Collection Day 22: गदर 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ कमाने को तैयार है..

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 22: गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए इतने करोड़
  • 22वें दिन गदर 2 ने कमा लिए इतने
  • सनी देओल की गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 22: 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई गदर 2 को उतना ही प्यार फैंस का मिल रहा है, जितना कि साल 2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 को मिला था. तभी तो फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 600 करोड़ की रकम हासिल कर चुकी है. जबकि भारत में फिल्म 500 करोड़ पार करने की कगार पर टिकी है. इसी बीच 22वें दिन की गदर की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा देगा. हालांकि यह कलेक्शन एक बार फिर इस वीकेंड पर बढ़ सकता है, जिसे सुनकर फैंस सातवें आसमान पर होंगे.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 22वें दिन 4.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 486.75 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 631.8 करोड़ के करीब है, जो कि वीकेंड तक 650 करोड़ पार हो जाएगा. वहीं इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 569.3 करोड़ इस फिल्म ने वसूल लिया है. 

कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई गदर 2 ने अपने नाम की है. इसके बाद 15वें दिन 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़ और 4 करोड़ की कमाई फिल्म ने वसूल ली है. जबकि वीकेंड पर यह आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है.

गौरतलब है कि 1 सितंबर को विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की कुशी रिलीज हुई है, जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं 7 सिंतबर को शाहरुख खान की जवान रिलीज होने को तैयार है. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार
Topics mentioned in this article