Gadar 2 Box Office Collection Day 20: नहीं थम रहा गदर 2 का क्रेज, दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा तो भारत में कर ली इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 20: सनी देओल की गदर 2 की 20वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी है. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 600 करोड़ तो भारत में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 20: गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गदर 2 ने 450 करोड़ से ज्यादा कर ली कमाई
सनी देओल की गदर 2 ने वर्ल्डवाइड किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई गदर 2
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 20: गदर 2 की भारत में कमाई कितनी हुई? गदर 2 का कलेक्शन कितना हुआ? गदर 2 ने 20 दिन में कितना कलेक्शन किया? गदर 2 कलेक्शन? इन सवालों को आजकल फैंस पूछते नजर आते हैं. गदर 2 को रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुए 20 दिन बीत गए हैं. हालांकि जेलर और OMG2 का क्रेज जहां खत्म हो गया है तो वहीं अभी भी गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार जारी है और फिल्म दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि भारत में अभी भी यह आंकड़ा पार होना बाकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 20वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 474.5 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में 611.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है. 

कलेक्शन देखें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई करने वाली गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई की थी. जबकि 15वें दिन फिल्म ने 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि गदर 2 पठान के बाद दूसरी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन गई है. जबकि फिल्म का बजट भी 80 करोड़ तक का है. इस लिहाज से फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. वहीं सेम डे रिलीज हुई ओएमजी 2 भी अच्छा कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Breaking News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में 4 लड़कियों से Gang Rape | NDTV India
Topics mentioned in this article