Gadar 2 Box Office Collection Day 12: सनी देओल स्टारर गदर 2 की चर्चा हर तरफ है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन गहर बरपा रहा है. जहां फिल्म ने 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं चौथी सबसे ज्यादा ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म भारत में बनकर अपने नाम रिकॉर्ड कर लिया है. वहीं इसके कारण फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होने वाला है. हालांकि भारत में क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में गदर 2 कामयाब होगी. इसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, गदर 2 ने 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 11.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 400.10 करोड़ हो गई. वहीं यह आंकड़ा हासिल करने वाली भारत में चौथी फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो गदर 2 ने 506.6 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में कर ली है. वहीं यह आंकड़ा भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.
कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते गदर 2 ने 284.63 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद आठवे दिन 20.5 करोड़, नौंवे दिन 31.0 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़, 11वें दिन 13.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है. वहीं देखना होगा कि गदर 2 शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
गौरतलब है कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें तारा सिंह और सकीना के रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिली है.