2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में निभाया मां का रोल, अब उसी फिल्म के डायरेक्टर से 49 वर्षीय बोलीं- 100 करोड़ भी देंगे तो भी सास का रोल नहीं करूंगी...

गदर 2 में जीते की मां सकीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने किसी भी फिल्म में सास का किरदार निभाने से साफ मना किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमीषा पटेल ने दिया गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा की ट्रीट पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

पर्दे पर कम उम्र में मां का किरदार निभाना काफी मुश्किल होता है. वहीं जब बात एक्ट्रेसेस की आती है तो वह इन किरदारों से बचना पसंद करती हैं. इसी बीच 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 देने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने साफ जाहिर किया है कि वह आने वाले समय में सासूमां का किरदार निभाने नहीं वाली हैं. इसके लिए चाहे उन्हें कोई 100 करोड़ रुपए भी दे तो. एक्ट्रेस का यह रिएक्शन गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा के हाल ही में किए गए कमेंट पर आया है, जो उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया है.  अपने ट्वीट में अमीषा पटेल ने लिखा, डियर अनिलजी. यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है. इसलिए स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है. मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं लेकिन गदर या किसी भी फिल्म में सास का किरदार कभी नहीं निभाऊंगी, भले ही इसके लिए मुझे 100 करोड़ रुपये क्यों न चुकाने पड़ें.

आगे उन्होंने लिखा, जैसा कि आप और सभी जानते हैं, मैंने गदर 2 में केवल एक मां की भूमिका निभाई क्योंकि 23 साल पहले गदर 1 में यही मेरी पसंद थी. मुझे इस ब्रांड पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा. लेकिन इस लाइफ में, मैं सास की भूमिका निभाने के बजाय आराम करना पसंद करूंगी. जीते की मां होने पर बहुत गर्व है, लेकिन यह यहीं खत्म होगा और केवल गदर ब्रांड के लिए. सास के रूप में कभी नहीं, भले ही 100 करोड़ रुपये दिए जाएं. 

Advertisement
Advertisement

अमीषा पटेल ने आगे लिखा, अनिल जी, मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है और आप मेरे लिए परिवार हैं, लेकिन कृपया इस दोबारा जरुर सोचें. मुझे बहुत खुशी है कि मिस्टर नितिन केनी ने मुझे सकीना, तारा की प्यारी पत्नी और जीते की मां का किरदार निभाने के लिए चुना. मेरे लिए, गदर ब्रांड हमेशा हम तीनों के बारे में ही रहेगा. मैं क्या कर सकती हूं? मैं एक पोज़ेसिव मां हूं! साथ ही, फैंस तारा और सकीना को ससुर और सास के रूप में नहीं देखना चाहते हैं. वे अपने तारा को एक हीरो और सुपरहीरो के रूप में प्यार करते हैं, और मैं भी. आज वनवास के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं. आप हमेशा चमकते रहें - यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, और मैं आपके लिए बेस्ट की प्रार्थना करता हूं.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अमीषा पटेल का रिएक्शन इस पर आया है कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि डायरेक्ट अनिल शर्मा ने कहा है कि उन्हें एक्ट्रेस को कैरेक्टर के लिए मनाना पड़ा यह बताते हुए कि कहानी में ऑनस्क्रीन बेटे जीते के जवान होने और उनके खुद के रोमांटिक एंगल होने का लॉजिक है. 

Featured Video Of The Day
Dwarka Golf Course News: VIP Golf Course, पैसे दो, गॉल्फ खेलो | Longest Golf Course DwarkaI Delhi
Topics mentioned in this article