साउथ की इस फिल्म के ट्रेलर के विजुअल और स्टोरी ने किए रोंगटे खड़े, फैंस बोले- बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड भी है फेल

Gaami Trailer Out: साल 2024 में साउथ की फिल्म गामी 8 मार्च को थियेटर में धूम मचाने को तैयार है, जिसका ट्रेलर सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gaami Trailer: तेलुगू फिल्म गामी का ट्रेलर आया सामने
नई दिल्ली:

Gaami Trailer Out: साल 2024 की शुरुआत से अब तक बॉलीवुड से जहां 4 या पांच फिल्में आई होंगी वहीं साउथ की ओर से फिल्मों की झड़ी लग गई है. अब्राहम ओजलर, गुंटूर कारम, लाल सलाम, ईगल, हनु मान और मलैकोटै वालिबान जैसी फिल्मों ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. इस बीच एक और फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसके विजुअल, बैकग्राउंड म्यूजिक और कहानी ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं और फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 

मूवी का नाम गामी है, जिसमें एक्टर विश्वकसेन को एक अघोरा के रूप में दिखाया गया है, जो एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जो उसे मानवीय स्पर्श का अनुभव करने से रोकती है. फर्स्ट लुक ने पहले से ही दर्शकों के बीच सी हलचल पैदा कर दी थी. विद्याधर कगीता द्वारा निर्देशित और कार्तिक कल्ट क्रिएशंस के तहत कार्तिक सबरीश द्वारा निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

ट्रेलर की शुरुआत विश्वकसेन के इंट्रो से होती है, जो एक शेर से लड़ाई करता है. विश्वकसेन, जो नहीं जानता कि वह कहां से आया है, कुछ अघोरों के साथ रहता है. उनके साथी अघोरी उन्हें दूसरी जगह जाने के लिए कहते हैं. बाद में, एक व्यक्ति विश्वक्सेन की समस्या का समाधान बताता है. इसके लिए उन्हें हिमालय की यात्रा करनी होगी. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. 

ट्रेलर में विजुअल और बैकग्राउंड म्यूजिक ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा, यह अगले लेवल है. हॉलीवुड के लायक है. फाइनल प्रॉडक्ट देखने के लिए तैयार हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, यह आसान नहीं है हिमालय के सीन के साथ ऐसी मूवी बनाना. फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट. तीसरे यूजर ने लिखा, अरे वाह. एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. रोंगटे खड़े कर दिए. 

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election