Gaami Box Office Collection Day 1: शैतान के आगे गामी भी नहीं पड़ा फीका, पहले दिन ही कर ली इतनी कमाई

Gaami Box Office Collection Day 1: 8 मार्च को शैतान के शोर में साउथ की गामी और भीमा ने बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gaami Box Office Collection Day 1 गामी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Gaami Box Office Collection Day 1: 8 मार्च को महाशिवरात्रि और वूमन्स डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की कुल मिलाकर तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें अजय देवगन की शैतान, विश्वाक सेन की गामी और भीमा रिलीज हुई. इन तीनों ही फिल्मों का शोर बॉक्स ऑफिस पर खूब जोरों से सुनने को मिला. लेकिन अब दर्शकों के दिलों में कौनसी फिल्म का राज देखने को मिला है. उसकी डिटेल हम आपको बताने वाले हैं कि 8 मार्च का बॉक्स ऑफिस किंग कौन बना है. 

जैसा कि सभी जानते हैं अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की हॉरर फिल्म शैतान के पोस्टर से लेकर ट्रेलर की चर्चा हर जगह देखने को मिली तो उसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन देखने को मिला. सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शैतान ने 14.5 करोड़ की ओपनिंग 8 मार्च को पहले दिन की, जो कि भीमा और गामी से ज्यादा है. 

शैतान ने भले ही दमदार ओपनिंग की हो लेकिन साउथ की गामी ने भी हार नहीं मारी. बॉलीवुड फिल्म ना होते हुए भी टॉलीवुड फिल्म गामी ने पहले दिन 4.5 करोड़ की ओपनिंग की है. वहीं इसका वर्ल्डवाइड आंकड़ा 6 करोड़ तक पहुंचा है. इसके अलावा भीमा की बात करें तो पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई करके भीमा ने भी अपनी पहचान को कायम रखा है. 

बता दें, गामी फिल्म में विश्वाक सेन और चांदनी चौधरी लीड रोल में हैं. जबकि इसका बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं इस मूवी को बनने में 6 साल का वक्त लगा है, जो कि अघोर शंकर की कहानी है. 
 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द