सलमान, शाहरुख, अक्षय, रणबीर और कार्तिक ने बच्चा बनकर बताए फलों के फायदे, फनी वीडियो देख आ जाएगा मजा

शाहरुख खान, सलमान खान ये स्टार्स वो हैं जिनके स्टाइल की दुनिया दीवानी है लेकिन आज हम आपको इनका एक फनी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो फिलहाल इंटरनेट पर वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Funny Video: शाहरुख खान समेत चार बॉलीवुड स्टार्स का फनी वीडियो हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

Funny Video: सोशल मीडिया के पिटारे से आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा जरूर निकलता है जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते. एंटरटेनमेंट का भरपूर मसाला परोसने वाले इंस्टाग्राम पर फिलहाल एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक से बढ़कर एक बड़े स्टार एप्पल और बनाना की खासियत बताते दिख रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ये इन स्टार्स के बचपन के वीडियो हैं. तो नहीं जनाब ये कोई बचपन के वीडियो नहीं है. ये तो किसी प्राइमरी स्कूल की बच्चियों का वीडियो है जिसमें बच्ची एक लाइन से एक के बाद एक फल दिखाते हुए उसकी खासियत बता रही हैं. लेकिन इंटरनेट पर बैठे खुराफाती दिमागों ने इससे एक ऐसा मजेदार वीडियो बनाया कि देखने वालों को मजा ही आ गया.

यहां देखें फनी वीडियो

इस वायरल वीडियो में AI की मदद से बच्चों की शक्ल पर फिल्म स्टार्स के चेहरे फिट किए गए हैं. सबसे पहले शाहरुख खान आते हैं और अपने हाथ में एक सेब दिखाते हुए उसका रंग बताते हैं. सलमान खान केले की खासियत बताते हैं. इसके बाद अक्षय कुमार मौसमी लेकर सामने आते हैं. अक्षय के बाद बारी आती है रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन की. इस वीडियो की हाईलाइट है बच्चों की क्यूटनेस और उनका अंदाज जिस तरह से एक के बाद एक सामने आकर ये अपनी प्रेजेंटेशन देते हैं. जब इसमें स्टार्स के चेहरे फिट हुए तो इसमें एंटरटेनमेंट का एक तड़का लग गया.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आया ये वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. एक ने लिखा, रणबीर कपूर बहुत फनी लग रहा है. एक फैन ने तो सलमान खान और सुनील ग्रोवर की शक्ल मिला दी. एक इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो एडिटर की तारीफ की और उसके क्रिएटिव दिमाग के लिए तालियां बजाईं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!