अक्षय कुमार का फनी वीडियो वायरल, डॉग के साथ जमीन पर यूं लेटकर खेलते आए नजर 

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार लैब्राडॉर डॉगी के साथ खेल खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी वे अपने फैंस के साथ वेकेशन वीडियो शेयर करते हैं तो कभी वे बीच पर गाना गाने नजर आते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी उनके डॉग के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग है. वे अपने डॉग के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फैंस को अक्षय का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

यूं मस्ती करते आए नजर 
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार लैब्राडॉर डॉगी के साथ खेल खेल रहे हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का गाना बज रहा है. दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट की बैछार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पाजी तुस्सी ग्रेट हो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपको ऐसे देखना काफी अच्छा लगता है. 

Advertisement

बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं अक्षय
अक्षय कुमरा के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'अगरंगी रे' आई है, इस फिल्म ने फैंस को दीवाना बना दिया. फिल्म की स्टोरी और सितारों की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था. इससे पहले अक्षय की 'सूर्यवंशी' फिल्म आई थी. जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. वहीं आने वाली फिल्म की बात करें तो वे अब 'रामसेतु' और 'रक्षाबंधन' के लेकर लाइमलाइट में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran-America Atomic Talks: Oman में होगी बातचीत, सीधी या परोक्ष - क्या होगा तरीका? | NDTV Duniya