बजट में क्रिप्टो करेंसी पर 30 प्रतिशत टैक्स का ऐलान तो सोशल मीडिया पर आई Funny Memes की बाढ़

केंद्र सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया और उसी दौरान इसका ऐलान भी किया गया. इस पर जमकर मीम्स बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के बाद मीम्स की बाढ़
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया और उसी दौरान इसका ऐलान भी किया गया. Budget में बताया गया कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्सेशन के दायरे में ला रही है. अब Crypto निवेशकों को क्रिप्टो से कमाई पर टैक्स देना होगा. प्रस्ताव है कि क्रिप्टोकरेंसी से हुई आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. इस तरह जब से यह ऐलान हुआ है सोशल मीडिया पर 30% Tax ट्रेंड कर रहा है और लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. यही नहीं, सरकार ने ऐलान किया है कि एक सीमा से ऊपर डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर एक प्रतिशत टीडीएस लगेगा. वहीं, गिफ्ट के तौर पर मिलने वाली डिजिटल संपत्तियों पर भी टैक्स लगेगा. आइए एक नजर डालते हैं क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बन रहे Funny Memes पर...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax: अगर आप टैक्स भरते हैं तो ये खबर आपके लिए है... देशभर के करोड़ों Tax Payers को बड़ी राहत