11 साल में फुकरे की प्रिया का बदला लुक, अब एक्ट्रेस की तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

फुकरे फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ इश्क लड़ाने वाली खूबसूरत प्रिया अब कहां है और क्या कर रही हैं, जानिए यहां

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानिए अब कहां है फुकरे की खूबसूरत हीरोइन प्रिया आनंद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अक्सर उन फिल्मों को सराहा जाता है जो अपने यूनीक कंटेंट की वजह से लोगों के मन को भा जाती हैं. ऐसी ही एक शानदार कॉमेडी फिल्म थी फुकरे. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तारीफें बटोरी थी. पुलकित सम्राट के साथ इस फिल्म में प्रिया आनंद की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. प्रिया ने इससे पहले श्रीदेवी के साथ फिल्म इंगलिश विगंलिश में सपोर्टिंग किरदार के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था. फुकरे में प्रिया की नेक्स्ट डोर गर्ल की इमेज लोगों को पसंद आई. इसके बाद प्रिया आनंद फुकरे 2 में भी नजर आईं.

प्रिया आनंद का जन्म चेन्नई में हुआ. हायर स्टडीज के लिए वो अमेरिका गईं  और लौटने के बाद उनको मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे.

Advertisement

2012 में प्रिया को श्रीदेवी के साथ जब इंगलिश विंगलिश मिली तो इसमें उनका बड़ा नहीं लेकिन शानदार रोल था. फुकरे में वो पुलकित सम्राट के साथ नजर आईं और छा गईं. इसके बाद बॉलीवुड फिल्म रंगरेज में भी उनके काम की काफी तारीफ हुई. लेकिन इस फिल्म के बाद प्रिया ने अपना फोकस तमिल और तेलुगु फिल्मों की तरफ कर लिया.

Advertisement
Advertisement

प्रिया आजकल अपने परिवार के साथ शांत और सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं. वो एड और एंडोर्समेंट करती हैं और अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फैंस उनके अपडेट्स के लिए हमेशा उतावले रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Nuclear Attack Threat: Iran के नेता Ali Khamenei ने ठुकराया ट्रंप का प्रस्ताव | America
Topics mentioned in this article