Fukrey 3 Box Office Collection Day 14: जवान के होते हुए भारत में फुकरों का हंगामा, 14 दिनों में कर ली फुकरे 3 ने बजट से दोगुनी कमाई 

Fukrey 3 Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की जवान के शोर के बीच फुकरे 3 ने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Fukrey 3 Box Office Collection Day 14: बजट से दोगुनी कर ली फुकरे 3 ने कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Fukrey 3 Box Office Collection Day 14
  • फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
  • फुकरे 3 ने बजट से दोगुनी की 14 दिनों में कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Fukrey 3 Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की जवान का शोर 35 दिनों बाद भी सुनने को मिल रहा है. वहीं 28 सितंबर को सात फिल्मों के बीच रिलीज हुई वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मंजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की फुकरे 3 को बेतहाशा प्यार मिला. इसका असर है कि केवल 14 दिनों में फिल्म ने भारत में बजट की दोगुनी कमाई हासिल कर ली है. वहीं यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. इतना ही नहीं दुनियाभर की कमाई के मामले में तो फुकरे 3 तिगुनी कमाई हासिल करने को तैयरा है. तो आइए आपको बताते हैं 14 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई अपने नाम कर ली है...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, 14वें दिन 1.30 करोड़ की कमाई हासिल की है. जो कि जवान के 35वें दिन की कमाई से ज्यादा है. फुकरे 3 का इसके साथ भारत में कलेक्शन 80.47 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो गया है, जो कि बजट का दोगुना है क्योंकि 40 करोड़ फिल्म का लो बजट है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 106.5 करोड़ की कमाई दुनियाभर में हासिल कर ली है. वहीं इंडिया ग्रॉस 93.5 करोड़ का फिल्म ने कमा लिया है. 

खुफिया मूवी रिव्यू

Advertisement

फुकरे 3 का 13 दिनों का कलेक्शन देखें तो पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18 करोड़, पांचवे दिन 11.69 करोड़, छठे दिन 4.11 करोड़, सातवें दिन 3.62 करोड़ और आठवे दिन 3.12 करोड़ का कलेक्शन फुकरे 3 ने किया था, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 66.02 करोड़ हो गया था. वहीं नौंवे दिन 2.31 करोड़, दसवें दिन 4.02 करोड़, 11वें दिन 4.11 करोड़, 12वें दिन 1.41 करोड़ और 13वें दिन 1.30 करोड़ की कमाई अब तक फिल्म ने की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Landslide: हिमाचल के मंडी में लैडस्लाइड, पूर्व CM Jai Ram Thakur ने भागकर बचाई जान