Fukrey 3 Box Office Collection Day 11: फुकरों की कमाई में नहीं लग रहा फुल स्टॉप, 11वें दिन संडे को कमा लिए इतने करोड़

Fukrey 3 Box Office Collection Day 11: फुकरे ने रिलीज के दिन तो अच्छा कलेक्शन किया ही था, लेकिन रिलीज के बाद से ही कलेक्शन में आए दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Fukrey 3 Box Office Collection Day 11: फुकरे 3 का ग्यारहवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Fukrey 3 Box Office Collection Day 11: सात फिल्मों के बीच 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म फुकरे 3 अब भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. फिल्म अब दूसरे वीकेंड में आ गई है और इस हफ्ते भी फिल्म की कमाई की शुरुआत धमाकेदार रही. फुकरे ने रिलीज के दिन तो अच्छा कलेक्शन किया ही था, लेकिन रिलीज के बाद से ही कलेक्शन में आए दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि फुकरे 3 में वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह और पकंज त्रिपाठी नजर आए हैं. फिल्म ने 11वें दिन भी अच्छा कारोबार किया. कितना रहा फुकरे 3 का 11वें दिन का कलेक्शन चलिए बताते हैं. 

फुकरे 3 का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुरूआती रुझानों की मानें तो फिल्म ने ग्यारहवें दिन यानी रविवार को 4.30 करोड़ का बिजनेस किया. यानी की फिल्म अब तक कुल 76.15 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और बहुत ही जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फुकरे 3 अब तक 91.2 करोड़ से अधिक की कमाई दुनियाभर में कर चुकी है.

अब तक फुकरे 3 ने कमाए इतने पैसे 

बीते दस दिनों की कमाई देखें तो फुकरे 3 ने पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18 करोड़, पांचवे दिन 11.69 करोड़, छठे दिन 4.11 करोड़, सातवें दिन 3.62 करोड़, आठवें दिन 3.12 करोड़, नौवें दिन 2.31 करोड़ और दसवें दिन 4.02 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज कुछ दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल में मस्जिद पर चला बुलडोजर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon