Fukrey 3 Box Office Collection Day 10: फुकरों के आगे सब है फेल, बजट का दोगुना कलेक्शन कर 10वें दिन फुकरे 3 ने कर ली इतनी कमाई

Fukrey 3 Box Office Collection Day 10: 28 सितंबर को रिलीज हुई फुकरे 3 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Fukrey 3 Box Office Collection Day 10: 10 दिनों में फुकरे 3 ने की बजट की कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जवान से हर दिन ज्यादा कमा रही फुकरे 3
  • फुकरे 3 ने कर ली इतनी कमाई
  • फुकरे 3 ने 10वें दिन की इतनी कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Fukrey 3 Box Office Collection Day 10: वरुण शर्मा,ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह औऱ पकंज त्रिपाठी की फुकरे 3 सात फिल्मों के बीच रिलीज हुई थी. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर सभी को पीछ छोड़ ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए नजर आ रही है, जिसका असर अब दूसरे वीकेंड पर भी देखने को मिला है. वहीं हैरानी की बात यह है कि जब से फुकरे 3 रिलीज हुई है तब से जवान से दोगुना कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर करती हुई नजर आ रही है. वहीं 10वें दिन भी फिल्म की कमाई का हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जो कि फैंस को खुश कर देगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को फुकरे 3 ने 3.60 करोड़ की कमाई की है, जो कि जवान से ज्यादा है. वहीं इसके बाद भारत में कलेक्शन 71.93 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही फुकरे 3 अब 91.2 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर चुकी है. जबकि इंडिया ग्रॉस 80.7 करोड़ हो गया है. 

नौ दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन फुकरे 3 ने 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18 करोड़, पांचवे दिन 11.69 करोड़, छठे दिन 4.11 करोड़, सातवें दिन 3.62 करोड़ और आठवें दिन 3.12 करोड़ का कलेक्शन करके फुकरे 3 की पहले हफ्ते की कमाई 66.02 करोड़ थी. वहीं नौंवे दिन फिल्म ने 2.31 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि फुकरे 3 का बजट केवल 40 करोड़ का बताया जा रहा है. 

बता दें, फुकरे 3 और जवान के कलेक्शन के बीच इस हफ्ते अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज, राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की दोनो और शहनाज गिल- भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक्यू फॉर कमिंग रिलीज हुई है, जिसमें से मिशन रानीगंज और थैंक्यू फॉर कमिंग का अच्छा कलेक्शन देखने को मिला है. 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics