साउथ के इन सुपरस्टार्स ने कभी टेलीविजन से शुरू किया था सफर, आज एक्टिंग के आगे फेल हैं बॉलीवुड के कई दिग्गज

बॉलीवुड की ही तरह साउथ के भी कई सुपरस्टार ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और आज फिल्म इंडस्ट्री में उनकी तूती बोलती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साउथ के सुपर्स्टार जिन्होंने टेलीविजन से शुरू किया सफर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान से लेकर विद्या बालन तक इस सुपरस्टार्स ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड में बुलंदियों को छुआ. इन सितारों ने टीवी पर जब तक काम किया, उन्होंने खूब नाम कमाया, जब यही सितारे सिनेमा के परदे पर आए तो उन्होंने यहां भी अपना जलवा दिखाया. साउथ सिनेमा में भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और अब बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं. आज हम साउथ सिनेमा से जुड़े ऐसे ही कलाकारों की बात कर रहे हैं.

साउथ के सुपरस्टार्स जिन्होंने टेलीविजन से शुरू किया सफर

यश

केजीएफ स्टार यश भी कभी छोटे पर्दे पर नजर आए थे. वह ईटीवी पर प्रसारित कन्नड़ शो के लीड एक्टर रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर अपना भाग्य आजमाया और अब वह एक बड़ा नाम बन चुके हैं.

साई पल्लवी

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने टीवी रियलिटी शो में बतौर प्रतिभागी अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी से छलांग लगाकर इस अभिनेत्री ने आज अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है.

नयनतारा

तमिल फिल्मों की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा ने भी टीवी से ही शुरुआत की थी. नयनतारा ने एक मलयालम टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी, बाद में उन्हें फिल्में ऑफर होने लगीं.

विजय सेतुपति

तमिल सन टीवी पर आने वाले सीरियल पैन से विजय सेतुपति ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कुछ और शोज का हिस्सा भी वो रहे और फिर फिल्मों में उन्हें मौके मिलने लगे.

आर. माधवन

आर माधवन ने साउथ की फिल्मों में ही नहीं बॉलीवुड में भी अपना बड़ा नाम बनाया है. आर माधवन ने भी छोटे पर्दे से शुरुआत की, वह सी-हॉक्स जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रहे.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा