साइज जीरो से लेकर साइज 16 तक  करीना ने अपने जीवन के हर स्टेज को अच्छे से जीया, बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात  

करीना कपूर फिटनेस  फ्रीक हैं. अक्सर करीना अपनी योग डायरी से पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सोमवार को एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में लिखा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के  दौरान 25 किग्रा वजन बढ़ाया .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
योग करते हुए करीना कपूर
नई दिल्ली:

करीना कपूर फिटनेस फ्रीक हैं. अक्सर करीना अपनी योग डायरी से पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सोमवार को एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में लिखा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के  दौरान 25 किग्रा वजन बढ़ाया . करीना ने कैप्शन में लिखा, "चाहे मेसी हेयर हो,  ग्लैम अप आउटिंग या फिगर 0 साइज से   16 तक जा रहा हो, मैंने अपने जीवन के हर मोड़ को अच्छी तरह से जीया है और आनंद लिया है." 41 वर्षीय एक्ट्रेस ने लिखा,  इसे पढ़ने वाली सभी लड़कियों के लिए ... यह आपकी जिंदगी है और आपके फैसले ही मायने रखते हैं ... हमेशा." 

करीना कपूर ने योग करने के लिए अपने "पसंदीदा स्थान" की एक पोस्ट शेयर  की है, वह घर के सबसे शांत कोने में   योग मैट पर योग करती हैं. उन्होंने लिखा,  "मेरे सबसे पसंदीदा स्थान पर वापसी ... मेरी योगा मैट." 108 सूर्यनमस्कार हो गए.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार 2020 की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री राधिका मदान थीं. करीना अगली बार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी, जो 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म के कुछ पार्ट्स की शूटिंग की है.
 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar के गले की फांस बना 'हिजाब'? | Sawaal India Ka