Bollywood Controversies 2022: किसी ने कराया नेक्ड फोटोशूट तो किसी की फिल्म की गई बॉयकॉट, इन 5 बड़े विवादों में घिरा रहा बॉलीवुड

बॉलीवुड इस साल विवादों में भी घिरा रहा. चाहे रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट हो या फिर द कश्मीर फाइल्स जैसे फिल्में, किसी न किसी वजह से विवाद बना रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड के लिए कंट्रोवर्सीज का साल रहा 2022
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लिए ये साल अच्छा नहीं माना जा रहा, क्योंकि इस साल बॉलीवुड की अधिकतर फिल्में पिट गईं और बड़े स्टार्स भी फिसड्डी साबित हुए. वहीं बॉलीवुड इस साल विवादों में भी घिरा रहा. चाहे रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट हो या फिर द कश्मीर फाइल्स जैसे फिल्में, किसी न किसी वजह से विवाद बना रहा. आज हम साल 2022 के ऐसी ही कंट्रोवर्सीज की चर्चा कर रहे हैं.

विवादों में रहा रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट

अपने अतरंगी अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर रणवीर सिंह इस साल अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में छा गए. इसे देश की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए रणवीर की आलोचना की गई और इस मुद्दे की वजह से एक बार फिर बॉलीवुड पर देश की संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगा.

फिल्म काली पर विवाद

फिल्म काली के पोस्टर को लेकर पूरे देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया. फिल्म ‘काली' में मां काली के स्वरूप को विवादित तरीके से दिखाने को लेकर देश भर में जमकर विवाद हुआ. फिल्म से हिंदुओं की भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए फिल्म के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग उठी.

'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद

 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने देश और दुनिया भर में बेहतरीन कारोबार किया लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद भी छिड़ गया. फिल्म की वजह से दो समुदायों के बीच झड़प की खबरें आईं तो वहीं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा.

लाल सिंह चड्ढा कॉन्ट्रोवर्सी

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी विवादों में फंस गई. इस फिल्म को अंग्रेजी फिल्म की नकल बताया गया और आमिर खान के पुराने बयानों को लेकर इसे विवादों में घसीटा गया. फिल्म के बायकॉट का हैशटैग ट्रेंड करने लगा और इसका असर भी नजर आया. बड़ी बजट की फिल्म होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई.

एक्ट्रेसेस का मैटरनिटी फोटोशूट

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिपाशा बसु ने अपने प्रेगनेंसी के दौरान ऐसा रिवीलिंग फोटोशूट कराया कि इसे लेकर पूरे देश में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. टीवी डिबेट्स से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह इन अभिनेत्रियों के न्यूड टमी फोटोशूट की तस्वीरें घूमने लगीं. इस तरह के मैटरनिटी फोटोशूट कल्चर को पश्मिची देशों की नकल और भारत की संस्कृति के खिलाफ बताया गया.

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?