'इश्कजादे' से 'स्क्वाड' तक अब्दुल्ला उस्मान ने यूं कमाया नाम, बोले- कभी नहीं सीखी एक्टिंग लेकिन...

अब्दुल्ला उस्मान ने चैनल वी के रियलिटी शो 'ट्रुथ लव कैश सीजन 2' से बहुत लोकप्रियता हासिल की थी. वह इस शो के सबसे मजबूत दावेदार थे. इसके साथ ही वे हाल ही में फीचर फिल्म 'स्क्वॉड' में नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब्दुल्ला उस्मान फोटो
नई दिल्ली:

अभिनय एक ऐसी कला है, जिसके अलग-अलग स्वरूप हैं. इसमें निपुण होने के लिए एक अभिनेता की पूरी जिंदगी निकल जाती है. ठीक उसी तरह आजकल के जिन युवाओं की दिलचस्पी अभिनय में है, वे इसे सीखने के लिए एक्टिंग स्कूलों में एडमिशन लेते हैं. मगर आज के इसी दौर में एक अभिनेता ऐसा भी जिसने बिना एक्टिंग स्कूल गए आज अभिनय की दुनिया में महारथ हासिल कर ली है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर अब्दुल्ला उस्मान की, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है.

अब्दुल्ला उस्मान अपने करियर में कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, कैटरीना कैफ समेत कई अन्य सितारे शामिल हैं. फिल्म 'इश्कजादे' में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया था. अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए अब्दुल्ला उस्मान कहते हैं, "कुछ लोग अभिनय सीखने के लिए फिल्म स्कूल में जाते हैं. लेकिन मैंने न कभी थिएटर किया न कभी एक्टिंग स्कूल गया. मैं थिएटर में परफॉर्म करते आर्टिस्ट को देखकर ही अभिनय सीखता गया. बता दूं कि, डायलॉग डिलीवरी, इमोशन, कॉमेडी और एक्सप्रेशंस से लेकर फिल्मों का विश्लेषण करके मैंने अभिनय के बारे में बहुत कुछ समझा है". 

नई दिल्ली में पले-बढ़े उस्मान को हमेशा कैमरे के सामने रहना पसंद था. वह मानते हैं कि कुछ करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी के भरोसे बैठे. आप खुद पर भरोसा रख अपने तरीके को फॉलो करते रहें. ऐसे में हम यूं कह सकते हैं कि फिल्में उनकी मार्गदर्शक रोशनी है. बता दें कि अब्दुल्ला उस्मान ने चैनल वी के रियलिटी शो 'ट्रुथ लव कैश सीजन 2' से बहुत लोकप्रियता हासिल की थी. वह इस शो के सबसे मजबूत दावेदार थे. इसके साथ ही वे हाल ही में फीचर फिल्म 'स्क्वॉड' में नजर आए हैं. इतना ही नहीं, उन्हें Zee5 की मूल फिल्म 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में भी देखा जा चुका है.

Featured Video Of The Day
Vrindavan में Brahmins उपाधियों पर दिए Controversial Statement को लेकर क्या बोले Rambhadracharya?