'हम दिल दे चुके सनम' से क्वीन' तक..., इन 7 फिल्मों को नो कह कर बहुत पछताईं करीना कपूर, 2 तो SRK के साथ हुई थीं ऑफर, रिकॉर्डतोड़ कमाई

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. करीना ने फिल्म रिफ्यूजी (2000) से बॉलीवुड में कदम रखा था और आगामी 30 जून को वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करीना कपूर ने इन फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. करीना ने फिल्म रिफ्यूजी (2000) से बॉलीवुड में कदम रखा था और आगामी 30 जून को वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लेंगी. करीना अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कई फिल्में ठुकरा भी चुकी हैं. करीना की ठुकराई ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं. बात करेंगे उन सात फिल्मों की जिन्हें करीना ने करने से इनकार कर दिया था.


हम दिल दे चुके सनम
अगर करीना इस फिल्म के लिए हां कर देती हैं, तो बॉलीवुड में उनका डेब्यू 90 के दशक में ही  जाता. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले यह फिल्म करीना को ऑफर हुई थी. खबरों की मानें तो करीना को इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी.

कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है (2000) को ठुकराना भी करीना के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ था. साल 2000 में करीना की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई, जो महा फ्लॉप साबित हुई.

कल हो ना हो
शाहरुख खान के साथ फिल्म कल हो ना हो में प्रीति जिंटा से पहले करीना को कास्ट किया गया था, लेकिन करीना ने किसी कारणवश इस फिल्म को भी करने से पैर पीछे खींच लिए.

राम-लीला
संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म राम-लीला में दीपिका पादुकोण का रोल पहले करीना को मिला था, लेकिन करीना ने इस फिल्म के लिए भी ना कर दिया. एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से 10 पहले ही फिल्म छोड़ दी थी.

चेन्नई एक्सप्रेस

रोहित शेट्टी ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए दीपिका से पहले करीना कपूर को चुना था. लेकिन आमिर खान की फिल्म तलाश के लिए काम कर रहीं करीना ने फिल्म से करने से मना कर दिया.

दिल धड़कने दो

जोया अख्तर की मल्टीस्टारर फिल्म दिल धड़कने दो भी करीना ने करने से इनकार कर दिया था. करीना ने इस फिल्म को ना करने का कारण अपनी पर्सनल लाइफ को बताया. दरअसल, करीना उन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को ज्यादा तवज्जो दे रही थी.

क्वीन
आखिर में, कंगना रनौत स्टारर ड्रामा फिल्म क्वीन एक शानदार फिल्म है, जिसमें 'मणिकर्णिका' ने शानदार एक्टिंग की थी. आज भी कंगना अपनी इस फिल्म से तारीफ लूटती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंगना का यह दमदार रोल पहले करीना के पास गया था.

Featured Video Of The Day
Shubman Gill बन सकते हैं आगले ODI Captain: सूत्र | Team India