साउथ से आ रहीं ये 5 धांसू फिल्में, किसी में कहानी किस्मत की तो कहीं बेटी को बचाने के लिए युद्ध छेड़ेगी मां

साउथ के पांच धमाल आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नयनतारा, अजित कुमार, सूर्या जैसे सितारे धांसू 5 फिल्में लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ से आ रहीं ये 5 दमदार फिल्में
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा अकसर नई कहानियां लेकर आता है. कई कहानियां बहुत साधारण लेकिन दिल को छू लेने वाली हैं तो वहीं कई कहानियों को भव्य तरीके से पेश किया जाता है. लेकिन आने वाले समय में तमिल सिनेमा एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आ रहा है और इन फिल्मों में एक्शन से लेकर इमोशंस तक भरमार होगी. दमदार कहानियों, शानदार विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर इन फिलनों का जरूर आपको इंतजार होगा. इन फिल्मों में बड़े सुपरस्टार हैं और उनके हैरतअंगेज कारनामे में भी देखने को मिलेंगे.

साउथ की 5 धांसू फिल्में

1. टेस्ट
डेब्यू निर्देशक एस. शशिकांत निर्देशित 'टेस्ट' साल की बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा में से है. इस फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ, मीरा जैसमिन, लिरीश रहव, काली वेंकट, मुरुगदास, नास्सर, मोहन रमन और विनय वर्मा जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. क्रिकेट की दुनिया पर आधारित यह फिल्म एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक वैज्ञानिक और एक शिक्षक की कहानी है. फिल्म 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

2. बाइसन
मारी सेल्वराज निर्देशित ‘बाइसन' इस साल की सबसे प्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में से एक है. इसमें ध्रुव विक्रम एक कबड्डी खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे, साथ ही अनुपमा परमेश्वरन भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म जुनून, संघर्ष और जीत की कहानी बयां करती है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है.

3. रक्कैयी
नयनतारा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘रक्कैयी' का निर्देशन सेंथिल नल्लासामी कर रहे हैं. यह फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की जान खतरे में पड़ने पर युद्ध छेड़ देती है. यह रोमांचक ड्रामा 14 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाला है.

4. रेट्रो
पूजा हेगड़े और सूर्या स्टारर 'रेट्रो', निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म है. यह फिल्म एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण होगी. फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े के अलावा जोजू जॉर्ज, जयाराम, करुणाकरण, नास्सर, प्रकाश राज और सुजीत शंकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी.

5. गुड बैड अगली
2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'गुड बैड अगली' निर्देशक अधिक रविचंद्रन की एक धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में अजीत कुमार, त्रिशा कृष्णन, प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव और योगी बाबू जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: ₹4850 करोड़ की मदद, UPI सहयोग, हाउसिंग और क्लाइमेट चेंज पर फोकस | Muizzu
Topics mentioned in this article