बॉलीवुड का जागा पशु प्रेम, दर्शकों के होश उड़ाने के लिए 'भेड़िया' के बाद आया 'लकड़बग्घा'

लीवुड के टाइटल आने वाले दिनों में काफी दिलचस्प नजर आने वाले हैं. वरुण धवन की फिल्म का टाइटल भेड़िया है तो अंशुमन झा लकड़बग्घा फिल्म लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड ला रहा है भेड़िया और लकड़बग्घा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आने वाले दिनों में फिल्म टाइटल्स को लेकर पशु प्रेम नजर आने वाला है. वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म का टाइटल भेड़िया है जबकि अंशुमन झा की अगली फिल्म का शीर्षक 'लकड़बग्घा' है. इस तरह फिल्मों के टाइटल काफी दिलचस्प हैं और इनके फर्स्ट लुक पोस्टर भी फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रहे हैं. लेकिन कंटेंट में कितना दम है, यह बात तो फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी, लेकिन फिलहाल के लिए सोशल मीडिया पर फिल्मों के पोस्ट जरूर छाए हुए हैं. 

वरुण धवन, कृति सैनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक की फिल्म भेड़िया का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. जियो स्टूडियोज की भेड़िया अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में 2डी और 3डी में रिलीज होने जा रही है.

वहीं एक्शन-थ्रिलर फिल्म लकड़बग्घा' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा, परेश पाहुजा और मिलिंद सोमन अभिनीत फिल्म का पहला लुक एक काफी मजेदार है. इस फिल्म को कोलकाता की पृष्ठभूमि में रचा गया है. आलोक शर्मा द्वारा लिखित और विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म है, जिसमें मुख्य किरदार जानवरों का रक्षक है. टीवी और वेब पर तहलका मचाने वाली रिद्धि इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

  

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: दिल्ली के लिए Congress की गारंटी, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए