इन फिल्मी शेफ ने न सिर्फ बनाए हैं लजीज व्यंजन, रेसिपीज के साथ सिखाए हैं जिंदगी के जरूरी सबक भी

जहां सिनेमा के परदे पर ऐसे कई शेफ नजर आए जिन्होंने हमें जिंदगी के कई सबक सिखाने का काम किया. हमें कुछ मजेदार व्यंजन तो बताए ही, इसके साथ ही वह जिंदगी जीने की शानदार रेसिपी दे गए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बॉलीवुड के वो शेफ जो जीत लेंगे दिल
नई दिल्ली:

जिंदगी में खाने की अहम जगह रही है. फिर खाने के बिना जिंदगी अधूरी भी है. फिर अगर कोई शेफ खाने को बनाता है तो वह पूरी शिद्दत के साथ कुछ ऐसा बनाना चाहता है जिसमें उसकी छाप नजर आए. तभी तो हम रेस्तरां या होटलों में कई बार किसी खास शेफ की वजह से या फिर किसी खास रेसिपी की वजह से ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड में भी होता आया है. जहां सिनेमा के परदे पर ऐसे कई शेफ नजर आए जिन्होंने हमें जिंदगी के कई सबक सिखाने का काम किया. हमें कुछ मजेदार व्यंजन तो बताए ही, इसके साथ ही वह जिंदगी जीने की इतना शानदार रेसिपी दे गए कि वह हमारे जेहन में हमेशा के लिए छप गई. आइए ऐसी फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

बावर्ची

1972 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की बनाई फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया. राजेश खन्ना, जया बच्चन, असरानी, ए के हंगल और दुर्गा खोटे ने इस फिल्म में अपने अभिनय से जान भर दी. यह फिल्म बांगला फिल्म 'गाल्पा होलेओ सात्यी' (1966) से प्रेरित बताई जाती है. खासकर राजेश खन्ना के अभिनय को इस फिल्म में खूब सराहा गया. फिल्म में एक बावर्ची ने पूरे परिवार को जोड़ने का काम किया.

लव शव ते चिकन खुराना

2012 में आई कॉमेडी फिल्म लव शव ते चिकन खुराना भी दर्शकों का प्यार बटोरने में कामयाब रही. रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और अनुराग कश्यप द्वारा बनाई गई इस फिल्म में कुणाल कपूर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में थे. इसमें ओमी यानी कुणाल कपूर अपने दादा जी का ढाबा चलाता है और इस बीच अपने प्यार से भी मिलता है. इस पारिवारिक ड्रामा कॉमेडी में आपको रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का मिलता है.

चीनी कम

Advertisement

2007 में आई फिल्म चीनी कम 64 साल के आदमी, 34 वर्ष की लड़की और उनके बीच प्रेम संबंध की कहानी दिखाती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक शेफ की भूमिका निभाई है जो, लंदन के टॉप भारतीय रेस्तरां के मालिक हैं. 64 वर्षीय शेफ अमिताभ बच्चन थोड़े गुस्सेल हैं, वह लड़ते-झगड़ते तब्बू के प्यार में पड़ जाते हैं तो हालात बदलते हैं. फिल्म दिखाती है कि किस तरह इमोशंस की कोई उम्र नहीं होती.

Advertisement

द लंच बॉक्स

फिल्म द लंच बॉक्स एक घरेलू महिला और रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े एक शख्स के प्यार की कहानी के दिखाती है. फिल्म में इरफ़ान ख़ान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं.

शेफ

Advertisement

2017 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म शेफ, रोशन कालरा (सैफ अली खान) नाम के एक शेफ की कहानी दिखाती है. अपनी नौकरी खोने के बाद, वह केरल में अपने बेटे आर्य और एक्स वाइफ राधा से मिलने का फैसला करता है. पद्मप्रिया जानकीरमन इस फिल्म में सैफ की पत्नी के किरदार में हैं.

Advertisement

VIDEO: 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर के स्पेशल प्रिव्यू पर साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सबा आजाद

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक