अमिताभ बच्चन से राजेश खन्ना तक, बॉलीवुड के दस सुपरस्टार और ये थी उनकी पहली फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, इरफान और रणबीर कपूर की पहली फिल्म कौन सी थी? यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Amitabh Bachchan to Rajesh Khanna First Movie: बॉलीवुड के 10 सुपरस्टार और उनकी पहली फिल्म
नई दिल्ली:

Amitabh Bachchan to Rajesh Khanna First Movie: बॉलीवुड में हर सुपरस्टार की शुरुआत खास फिल्म से होती है. जो उनके करियर की नींव रखती है. ये फिल्म हिट हो या फ्लॉप हो, उस सितारे के लिए और उसके फैन्स के लिए हमेशा ही खास होती है. शायद इसलिए स्टार्स की पहली फिल्म के पहले पोस्ट्रस भी यादगार बन जाते हैं. आपको पता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, इरफान और रणबीर कपूर की पहली फिल्म कौन सी थी. आइए हम आपको बताते हैं कि किस सुपरस्टार की कौन सी पहली फिल्म थी.

राजेश खन्ना: राजेश खन्ना की पहली फिल्म 'आखिरी खत (1966)' एक इमोशनल कहानी थी. फिल्म के पोस्टर में राजेश खन्ना, एक्ट्रेस और एक छोटा बच्चा दिखाया गया है.  

अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन ने 'सात हिंदुस्तानी (1969)' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई.

धर्मेंद्र: धर्मेंद्र की पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)' थी. ये एक रोमांटिक फिल्म थी और धर्मेंद्र उस समय एक्शन हीरो ना होकर रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रहे थे.  

सलमान खान: सलमान खान ने 'बीवी हो तो ऐसी (1988)' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे. हालांकि बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया थी.  

आमिर खान: आमिर खान की पहली प्रमुख फिल्म 'कयामत से कयामत तक (1988)' थी, जिसमें उन्होंने रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई. इस फिल्म के प्रचार के लिए उन्होंने खुद पोस्टर्स ऑटो-रिक्शा पर चिपकाए थे.

Advertisement

शाहरुख खान: शाहरुख खान ने 'दीवाना (1992)' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी थे.

सैफ अली खान: सैफ अली खान की पहली फिल्म 'परंपरा (1993)' थी. इस फैमिली ड्रामा में सैफ अली खान बहुत सारे स्टार्स के साथ दिखे. इसमें आमिर खान भी थे.

Advertisement

अक्षय कुमार: अक्षय कुमार ने 'आज (1987)' फिल्म में एक छोटे से भूमिका में शुरुआत की, जिसमें उन्होंने कराटे कोच की भूमिका निभाई. रोल छोटा होने की वजह से उन्हें फिल्म के पोस्टर में जगह नहीं मिल पाई थी. 

इरफान खान: इरफान खान ने 'सलाम बॉम्बे! (1988)' में एक छोटी भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने 'हासिल' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई.

Advertisement

रणबीर कपूर: रणबीर कपूर ने 'सांवरिया (2007)' से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. फिल्म में वो सोनम कपूर के साथ नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: बह गईं पुल-सड़कें, Kinnaur से Kullu तक कुदरत का कहर | Cloudburst | NDTV