स्टेज पर सीरियस गाना गाने पहुंचा था लड़का, दोस्त ने की ऐसी हरकत छूट गई बच्चे की हंसी, 85 लाख बार देखा गया वीडियो

अगर दोस्त-यारों के साथ आपके भी चेहरे पर मुस्कान खिल जाती है तो सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो आपकी यादें जरूर ताजा कर देंगी. इंस्टाग्राम पर वायरल दो दोस्तों का यह मजेदार वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथ में माइक लिए स्टेज पर बच्चे ने शुरू किया गाना तो छूट गई हंसी
नई दिल्ली:

ज्यादातर लोग दोस्ती को सबसे प्यारा रिश्ता मानते हैं. दोस्तों के साथ गम के भारी पल बांट कर मन हल्का हो जाता है तो वहीं यारों के साथ खुशियां दोगुनी हो जाती है. हालांकि, कई बार यही दोस्त मुश्किल में भी डाल देते हैं. हालांकि ऐसी घटनाएं भी जीवन के यादगार अनुभवों की लिस्ट में शामिल हो जाती हैं. कॉलेज और स्कूल के वक्त की दोस्ती की बात ही कुछ और होती है. अगर दोस्त-यारों के साथ आपके भी चेहरे पर मुस्कान खिल जाती है तो सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो आपकी यादें जरूर ताजा कर देंगी. इंस्टाग्राम पर वायरल दो दोस्तों का यह मजेदार वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है.

स्टेज पर छूटी हंसी

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों दो स्कूली बच्चों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो बच्चे स्टेज पर माइक लिए दिखाई दे रहे हैं. इसमें से एक बच्चा मुंह के सामने माइक ला कर गाना शुरू करता ही है कि पास खड़े दोस्त की हंसी छूट जाती है. इसके बाद माइक में हंसी के साथ मिला-जुला गाना ऑडियंस को सुनाई देता है. कार्यक्रम में मौजूद लोग भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. सीरियस कंडीशन में हंसी दिलाने वाले दोस्त सभी की लाइफ में होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सीरियस जगह पर हंसी दिलाने वाले दोस्तों को याद किए बिना नहीं रह पाए.
 

'हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता है'

स्टेज पर दो दोस्तों की मसखरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर नेटिजन्स का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे अब तक करीब 84.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 5.4 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 8.3 लाख यूजर्स के साथ शेयर भी किया है. नेटिजन्स दो बच्चों के इस मजेदार वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता है."



 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Operation Sindoor पर Indian Army की PC में Air Marshal ने पाक पर क्या कहा?