सोनू निगम के नाम पर धोखाधड़ी, फेसबुक पर ऐसे मैसेज भेजकर की पैसे ऐंठने की कोशिश

सोनू निगम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उस महिला के फेसबुक अकाउंट की डिटेल और चैट के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू निगम के नाम पर धोखाधड़ी, फेसबुक पर ऐसे मैसेज भेजकर की पैसे ऐंठने की कोशिश
सोनू निगम
नई दिल्ली:

गायक सोनू निगम ने हाल ही में अपने फैन्स को एक फ्रॉड के खिलाफ चेतावनी दी है जो उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा दे रहा है और पैसे वसूल रहा है. सोनू निगम ने फेसबुक पर एक के बाद एक स्क्रीनशॉट की एक सीरीज शेयर की जिसमें एक व्यक्ति की फर्जी अकाउंट के साथ बातचीत दिखाई गई है. यह एरिका नाम की एक महिला है जो उनकी सोशल मीडिया टीम की सदस्य होने का दावा कर रही है. सोनू ने लिखा, "माय डियर फैमिली एंड फ्रेंड्स.. कोई 'ईमानदारी से' पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है. जरूर देखें.. और सावधान रहें."

स्क्रीनशॉट के मुताबिक, एरिका नाम की एक महिला यह दावा करते हुए सोनू निगम के फैन्स से बात कर रही है कि वह उनकी सोशल मीडिया टीम की सदस्य है. उसने एक फेसबुक यूजर से कहा, "मेरी टीम और मुझे उनके कुछ एक्टिव फैन्स से कॉन्टैक्ट करने को कहा  गया था. आपको उन कुछ लकी लोगों में से चुना गया है जिन्हें सीधे सोनू निगम से पर्सनल बातचीत करने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. यह बात सोनू निगम की तरफ से कही गई थी."

घोटालेबाज ने फैन को आगे बताया कि उन्हें एक "स्पेशल ऑफर" के लिए चुना गया है और सोनू निगम खुद "ऑफर" पर चर्चा करने के लिए उनके साथ जुड़ेंगे. फिर उसने उनसे सिंगर के "चैरिटेबल शो" के लिए पेपैल पर पैसे भेजने के लिए कहा. उसने उनसे पहले 1,500 रुपये भेजने और पेमेंट पूरी होने पर रसीद भेजने को कहा. जैसे ही सोनू निगम को घोटाले के बारे में पता चला उन्होंने लोगों को इससे जुड़ी जानकारी देकर अलर्ट किया.

Advertisement

इस बीच, उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स ने यह भी दावा किया कि उन्हें सिंगर श्रेया घोषाल की "टीम" से भी इसी तरह के मैसेज मिले हैं. वहीं दूसरे लोगों ने जागरूकता फैलाने के लिए सोनू निगम को धन्यवाद कहा. एक यूजर ने लिखा, हमें यह मैसेज श्रेया घोषाल की तरफ से भी मिला. कृपया ऐसे घोटालों से सावधान रहें. इसे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद. एक ने लिखा, इसे शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और दूसरे लोग इस जाल में न फंसें...आप बहुत अच्छे हैं सोनू जी. भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या | Breaking News | NDTV India