इस फोटो में हैं हिंदी सिनेमा के 4 सुपरस्टार, चारों कर चुके दुनिया को अलविदा, एक के कंधे पर टिकी है खानदान की विरासत

इस वायरल तस्वीर में एक ही पीढ़ी के वो चार सुपरस्टार नजर आ रहे हैं, जिनकी फैमिली का नया स्टार आज बॉलीवुड पर राज कर रहा है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तस्वीर में मौजूद हैं 4 सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक ही खानदान के चार सुपरस्टार्स की झलक देखने को मिल रही है. यह पीढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में बीते 96 साल से राज कर रही है. वहीं, इस तस्वीर में दिख रहा सबसे छोटा बच्चा तो 160 फिल्मों में काम कर चुका है. तस्वीर में दिख रहे ये स्टार्स अपने-अपने दौर के सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी. इन चारों में से आज कोई भी जिंदा नहीं है, लेकिन इनकी फिल्में आज भी देखी जाती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

तस्वीर में 1 ही पीढ़ी के 4 सुपरस्टार कौन?

हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ा खानदान कपूर खानदान है, जिसकी नींव पृथ्वीराज कपूर ने रखी थी और आज सिनेमा में कपूर खानदान की विरासत को अकेले रणबीर कपूर संभाल रहे हैं. कपूर खानदान एक्टिंग से लेकर फिल्म प्रोडक्शन तक में अपना नाम कमा चुका है. इस वायरल तस्वीर की बात करे तो इसमें पृथ्वीराज कपूर अपनी फैमिली संग दिख रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी रामसरनी देवी संग तीनों बच्चे राज, शम्मी और शशि कपूर दिख रहे हैं. इस तस्वीर में उनकी एक बेटी उर्मि भी हैं. तस्वीर में साधारण दिखने वाली इस फैमिली के बच्चे आज भी बॉलीवुड में छाए हुए हैं.
 

Advertisement

बॉलीवुड में कपूर खानदान की नींव

बता दें, पृथ्वीराज कपूर ने साल 1929 में बॉलीवुड में कपूर खानदान की नींव रखी थी. पृथ्वीराज कपूर हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर के शानदार अभिनेताओं में से एक थे. उनके बाद राज कपूर और शम्मी कपूर ने हिंदी सिनेमा पर राज किया. वहीं, फिर शशि कपूर का दौर आया और इस तरह एक ही पीढ़ी के इन चारों सुपरस्टार ने अभिनय की दुनिया में स्टारडम को महसूस किया था.

Advertisement

पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर ने 160 फिल्मों में काम किया है और अब उनके पोते बॉलीवुड में उतर चुके हैं. शम्मी और शशि के बच्चे बॉलीवुड में नहीं चले, लेकिन राज कपूर के बच्चे रणधीर और ऋषि कपूर ने खूब नाम कमाया. वहीं, रणधीर की बेटी करिश्मा और करिश्मा कपूर खानदान से निकलीं पहली फीमेल स्टार हैं और अब ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर 'एनिमल' बनकर बॉलीवुड पर छाए हुए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-New Zealand के बीच हुए कई अहम करार, PM Modi ने कहा- मिलकर काम करेंगे | Christopher Luxon