आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' हिट होने की 4 वजह, बन गई बात तो खत्म हो जाएगी फ्लॉप की साढ़े साती

आमिर खान 20 जून को 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उनका एक बड़ा टेस्ट होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिट होगी सितारे जमीन पर!
नई दिल्ली:

आमिर खान 20 जून को अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ थियेटर्स में आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर फैन्स को पसंद आया था और अब जब रिलीज की तारीख करीब है तो फिर इसके हिट या फ्लॉप होने पर चर्चा होने लगी है. खैर अभी से इस पर बात करना काफी जल्दबाजी होगी लेकिन अगर आंकलन किया जाए तो फिल्म के हिट होने के चार कारण दिखते हैं. अगर ये चार कारण सटीक बैठते हैं तो हो सकता है कि ये फिल्म खूब चले और आमिर खान अपने 'लाल सिंह चड्ढा' के सदमे से उबर जाएं. लाल सिंह चड्ढा के बाद ये आमिर की पहली फिल्म है. 

क्यों हिट हो सकती है सितारे जमीन पर:

•  आमिर खान का रिकॉर्ड: आमिर की फिल्में जैसे तारे जमीन पर, 3 इडियट्स, और दंगल अपनी इमोश्नल गहराई और सोशल मैसेज के लिए जानी जाती हैं. सितारे जमीन पर जो तारे जमीन पर की एक कड़ी बताई जा रही है. उस पुरानी पॉपुलैरिटी का फायदा उठा सकती है, खासकर न्यूरोडायवर्जेंट लोगों पर फोकस के साथ.

•  शुरुआती पॉजिटिव चर्चा: ट्रेलर को कुछ लोगों ने “दिल छू लेने वाला” और “इंस्पायरिंग” बताया है, खासकर इसमें स्पेशल बच्चों को जिस तरह दिखाया गया है उसकी काफी तारीफ हो रही है. लेखिका सुधा मूर्ति ने इसे “आंखें खोलने वाली” फिल्म कहा और एक स्पेशल स्क्रीनिंग में इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

•  मजबूत क्रिएटिव टीम: आर.एस. प्रसन्ना (शुभ मंगल सावधान) के डायरेक्टर, शंकर-एहसान-लॉय के संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गानों के साथ फिल्म की टीम ठोस है. आमिर के अनुसार इसका इमोश्नल और कॉमेडी अंदाज परिवारों को अट्रैक्ट कर सकता है.

•  थीम की अपील: एक बास्केटबॉल कोच की कहानी, जो न्यूरोडायवर्जेंट अडल्ट्स को कोचिंग देकर अपनी जिंदगी को नया मकसद देता है, इंस्पायरिंग है. कुछ X यूजर्स का कहना है कि यह “दिलों को छुएगी” और “बॉक्स ऑफिस से ज्यादा भावनाओं की जीत होगी”.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: सास, ससुर और जेठ गिरफ्तार, निक्की की बहन का बड़ा खुलासा | BREAKING NEWS