सिनेमा की दुनिया में लगातार कई उतार-चढ़ाव आ रहे थे. ढेर सारी फिल्में रिलीज हो रही थीं, लेकिन कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार दिखा पा रही थीं. लेकिन जुलाई 2025 में इस कहानी में थोड़ा बदलाव हुआ. इस महीने जुरासिक वर्ल्ड, सुपरमैन, सैयारा, महावतार नरसिम्हा, द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स, मालिक, तन्वी द ग्रेट, आंखों की गुस्ताखियां और निकिता रॉय जैसी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन एक खास बात जुलाई में देखने को मिली, वो इसके चार शुक्रवार थे. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों में चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करने में सफल रहीं. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों पर...
4 जुलाई, जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ
महीने की शुरुआत जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ के साथ हुई. इस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ. इस फिल्म ने दिखा दिया कि डायनोसॉर की दुनिया आज भी भारतीय दर्शकों की पसंदीदा है.
11 जुलाई: सुपरमैन
11 जुलाई को रिलीज हुई सुपरमैन ने अपनी नई तरह की कहानी के साथ भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 57.26 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया जबकि नेट कलेक्शन 48.58 करोड़ रुपये का किया. इस फिल्म ने अपने एक्शन और कहानी से दर्शकों का दिल जीता.
18 जुलाई, सैयारा
18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने 16 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 297 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर छावा है.
25 जुलाई, महावतार नरसिम्हा
25 जुलाई को रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा ने तो सबको ही हैरान करके रख दिया. पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. अब बात दसवें दिन की करें तो महावतार नरसिम्हा ने 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसने एनिमेटेड मूवी हनुमान (2005) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
कन्क्लूजन
इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए जुलाई 2025 कामयाबी भरा महीना रहा है. लेकिन अगस्त का आगाज थोड़ा निराशा भरा रहा है. सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 पहली अगस्त को रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर पस्त रहीं. लेकिन 14 अगस्त को रजनीकांत की कूली और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होना है.