सैनिकों और उनके परिवार को ट्रिब्यूट है फिल्म 'फौजा', गुरुग्राम में ग्रैंड प्रीमियर, टीजर देख इमोशनल हो जाएंगे

वरिष्ठ अभिनेता पवन राज मल्होत्रा का कहना है कि "फौजा" सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हमारी सम्मान भावना है,"  

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सैनिकों और परिवार को ट्रिब्यूट है फिल्म 'फौजा'
नई दिल्ली:

वरिष्ठ अभिनेता पवन राज मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फौजा' का गुड़गांव में ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर फिल्मों का आनंद उठाया. प्रमोद कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों से भारी प्रशंसा प्राप्त कर रही है. भारतीय सेना को समर्पित तथा सच्ची घटना पर आधारित, हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'फ़ौजा' रिलीज को तैयार है. दर्शक फिल्म को 1 जून से सिनेमाघरों में देख पाएंगे. फिल्म का प्रीमियर आज गुडगांव के मिराज मैक्सिमम सिनेमा, मेट्रोपोलिस मॉल में किया गया जिसमें फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस मौके पर फिल्म के निर्माता अजीत डालमिया, निर्देशक प्रमोद कुमार, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर पवन राज मल्होत्रा, रुपहले पर्दे पर डेब्यू कर रहे कार्तिक दम्मू तथा ऐश्वर्या सिंह, फिल्म के गायक सलमान अली, गीतकार नौशाद सदर खान, पटकथा लेखक प्रवेश राजपूत, मंजे हुए अदाकार जोगी मलंग, हरिओम कौशिक, जानवी संगवान, कुलदीप सिंह, नीवा मलिक, विक्रम मलिक, रामवीर आर्यन, रोनित मारवा आदि मौजूद रहे तथा फिल्म के बारे में विस्तार से चर्चा की.

फिल्म की परिकल्पना प्रमोद कुमार तथा पटकथा प्रवेश राजपूत एवं आकाश ने लिखी है. फिल्म के गीतकार नौशाद सदर खान हैं. फिल्म में मेकअप दीपशिखा एवं यश ने संभाला है. आर्ट डायरेक्शन विशाल मान एवं मनदीप दहिया ने किया है तथा क्रिएटिव डायरेक्टर हरिओम कौशिक रहे हैं. प्रोडक्शन का भार कुलदीप सिंह एवं विकास बेरवाल ने संभाला है. अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए पवन राज मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने अनेकों नाटकों एवं फिल्मों में अभिनय किया परंतु जिस तरह फिल्म फ़ौजा की कहानी ने उनके दिल को छू लिया ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो. भारतीय सेना को समर्पित इस फिल्म में काम करके उन्हें बेहद गर्व एवं खुशी है. कार्तिक एवं ऐश्वर्या ने भी इतने उम्दा कलाकारों के साथ डेब्यू करने का मौका मिलना अपना सौभाग्य बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: 'पाकिस्तानी मुसलमान के पास…' पाक पर जमकर भड़के Col. Sophia Qureshi के ससुर