'मेरे नाम का मंदिर है...'उर्वशी रौतेला के बयान पर आया है बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी का बयान, बोले- हां उर्वशी मंदिर है लेकिन...

उर्वशी रौतेला ने अपने मंदिर के बारे में दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है.  सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक बातचीत में डाकू महाराज स्टार ने बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी का मंदिर होने के बारे में कहा.उनके इस बयान से स्थानीय पुजारी और निवासी नाराज हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'मेरे नाम का मंदिर है
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला ने अपने मंदिर के बारे में दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है.  सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक बातचीत में डाकू महाराज स्टार ने बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी का मंदिर होने के बारे में कहा.उनके इस बयान से स्थानीय पुजारी और निवासी नाराज हो गए. एक्ट्रेस ने बातचीत में दावा किया कि  "उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है. अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है." जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "अब मंदिर है तो वो ही करेंगे." एक्ट्रेस ने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र प्रार्थना करते हैं और "यहां तक ​​कि मेरी तस्वीरों पर माला भी चढ़ाते हैं."

 उन्होंने कहा कि वे उन्हें "दमदमई" कहते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं इस बारे में गंभीर हूं. यह सच है. इस बारे में समाचार राइट अप भी है.  आप उन्हें पढ़ सकते हैं." स्थानीय धार्मिक लोगों ने इन दावों का जोरदार खंडन किया है. बद्रीनाथ धाम के पूर्व धार्मिक अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मीडिया से कहा कि उर्वशी के बयान "भ्रामक" हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर वास्तव में हिंदू पौराणिक कथाओं से देवी उर्वशी को समर्पित है और इसे 108 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

उन्होंने कहा कि "यह उनका मंदिर नहीं है. इस तरह के बयान अस्वीकार्य हैं और सरकार को ऐसे दावे करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए." ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित सोसाइटी के अध्यक्ष अमित सती ने भी एक्ट्रेस के बयान की निंदा की और कहा कि प्राचीन मंदिर देवी उर्वशी से जुड़ा है, किसी व्यक्ति से नहीं. उन्होंने कहा, "इस तरह के बयान यहां के लोगों की धार्मिक भावनाओं का अनादर करते हैं."

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को इंडिया इस्लामिक सेंटर में श्रद्धांजलि